रविवार की सुबह नोएडा एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक से वैगनआर कार के टकरा जाने से जानलेवा हादसा हो गया. इस दर्दनाक हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई. यह भीषण दुर्घटना ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 146 मेट्रो स्टेशन के पास सुबह 6 बजे तब हुई, जब 5 लोग चाइल्ड पीजीआई अस्पताल से वापस लौट रहे थे. जहां उनके एक रिश्तेदार की बेटी इलाज के लिए भर्ती है. एक्सप्रेसवे पर खड़े ट्रक के टायर पंक्चर हो गए थे और उसका ड्राइवर मैकेनिक को खोजने गया था. जो बिना किसी चेतावनी का साइन बोर्ड लगाए बिना वाहन को सड़क के किनारे छोड़ गया था.
कैसे हुआ दर्दनाक सड़क हादसा
टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक अमन नामक दिहाड़ी मजदूर अपनी वैगनआर से अपने पिता, मां और दो मौसी के साथ दादरी के घोड़ी बछेड़ा गांव में अपने घर वापस जा रहा था, तभी उनकी कार पास खड़े ट्रक से टकरा गई. पुलिस को संदेह है कि चाइल्ड पीजीआई में पिछली रात जागने के बाद ड्राइवर सो गया होगा और सुबह-सुबह एक्सप्रेसवे खाली था, इसलिए कार तेज रफ्तार में थी. जब वैगनआर ट्रक से टकराई तो ये भयावह हादसा हो गया. नतीजतन कार क्षतिग्रस्त हो गई और उसमें बैठे लोग अंदर फंस गए.
गाड़ी काटकर ड्राइवर को निकाला गया
राहगीरों की सूचना पर नॉलेज पार्क थाने से एक टीम मौके पर पहुंची. कार में सवार चार लोगों को बाहर निकाला गया और उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. अमन, जो गाड़ी चला रहा था, हादसे का शिकार हुई कार के अंदर फंस गया था, उसे बाहर निकालने के लिए पुलिस टीम को गाड़ी को काटना पड़ा. तब तक दो घंटे बीत चुके थे और अमन की मौके पर ही मौत हो गई थी.
परिवार के सामने रोजी-रोटी का संकट
नॉलेज पार्क थाने के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, "संभव है कि उसे गाड़ी चलाते समय झपकी आ गई हो, जिससे कार बाईं ओर मुड़ गई और खड़ी ट्रक से जा टकराई. ट्रक में आधे घंटे पहले ही खराबी आ गई थी, क्योंकि उसके दो टायर पंक्चर हो गए थे, दुर्घटना के समय ड्राइवर मैकेनिक को बुलाने गया था. अमान अपने परिवार का मुख्य कमाने वाला सदस्य था, उसकी मौत ने परिवार के सामने बड़ा संकट खड़ा कर दिया है.
दिवाली पर बेटी को खो चुका था अमान
दिवाली से एक दिन पहले बीमारी के कारण उसकी दो साल की बेटी की भी मौत हो चुकी है. अमन की पत्नी अपने पति की मौत की खबर सुनकर बेहोश हो गई, उसे 5 और 7 साल के दो बच्चों की परवरिश करनी है. अमन का छोटा भाई सोनू 11वीं कक्षा में पढ़ता है, जो आगे की पढ़ाई करना चाहता है, ताकि वह परिवार को गरीबी से बाहर निकाल सके. लेकिन लगता है कि अब उसे परिवार की आय बढ़ाने के लिए नौकरी की तलाश करनी होगी.
खंगाली जा रही सीसीटीवी फुटेज
ट्रक चालक के खिलाफ बीएनएस की धारा 106 (लापरवाही के कारण मौत) के तहत एफआईआर दर्ज की गई है. एक्सप्रेसवे पर वाहनों की तेज गति के कारण पार्किंग की अनुमति नहीं है. सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही है. इससे पहले दिन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों से मौके पर पहुंचने और राहत कार्य में तेजी लाने को कहा. सीएम कार्यालय की ओर से जारी बयान में कहा गया कि मुख्यमंत्री ने ग्रेटर नोएडा में हुए सड़क हादसे का संज्ञान लिया और मृतक के परिवार के सदस्यों के प्रति संवेदना व्यक्त की