सुहागरात के दिन पति को चाकू से गोदा, साहिबा ने खुशी बन रची हत्या की खौफनाक साजिश

साहिबा बानो और कौशल ने एक व्यक्ति समसुद्दीन की मदद से हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत ये लोग इंद्र कुमार तिवारी को अपने साथ कसया कुशीनगर स्थित आइडियल होटल लेकर आए.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पुलिस ने इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • साहिबा बानो ने पहचान बदलकर इंद्र से फर्जी शादी की योजना बनाई.
  • कौशल कुमार ने इंद्र तिवारी से मिलने जबलपुर जाकर शादी का प्रस्ताव दिया.
  • इंद्र को गोरखपुर बुलाकर हल्फनामा बनवाया गया कि उसकी संपत्ति साहिबा की होगी.
  • अभियुक्तों ने इंद्र को नींद की गोलियां देकर हत्या की और शव को फेंक दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
गोरखपुर:

प्रसिद्ध कथावाचक अनिरुद्धाचार्य से मध्य प्रदेश के जबलपुर निवासी इंद्र कुमार तिवारी ने अपना विवाह ना होने की बात कही थी. साथ ही बताया कि उसके पास 18 एकड़ जमीन है. इंद्र कुमार तिवारी का ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ. जिसके साथ ही वो यूपी के गोरखपुर के रहने वाले जालसाजों के निशाने पर आ गया. इंद्र कुमार की संपत्ति हड़पने के लिए आरोपियों ने एक ऐसी साजिश रची जिसने सबको हैरान कर दिया.

क्या है पूरा मामला

मध्यप्रदेश के जबलपुर के रहने वाले इंद्र तिवारी की हत्या साहिबा बानो उर्फ खुशी तिवारी ने अपने दो अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी. पुलिस की पूछताछ में यह सामने आया है कि साहिबा बानो ने अपना धर्म व पहचान बदलकर खुशी तिवारी नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाया था. उसके साथ घटना में दो अन्य लोग कौशल कुमार व समसुद्दीन अंसारी शामिल थे. कौशल कुमार से सोशल मीडिया के माध्यम से कुछ दिन पूर्व साहिबा बानो का सम्पर्क हुआ था. जिसके साथ प्रेम विवाह कर दोनों गोरखपुर में रहने लगे. एक दिन सोशल मीडिया पर इन्द्र कुमार तिवारी (45 वर्ष) का वायरल वीडियो देखा, जिसमें वह कथावाचक अनिरुद्धाचार्य जी से शादी न होने की बता कर रहे थे. इस दौरान उन्होंने अपनी 18 एकड़ जमीन का जिक्र किया.

साहिबा बानो ने कौशल कुमार के साथ मिलकर योजना बनाई कि इंद्र कुमार तिवारी से फर्जी शादी कर उसकी संपत्ति हड़प ली जाए. योजना के मुताबिक कौशल कुमार इन्द्र कुमार तिवारी से मिलने जबलपुर मध्यप्रदेश गया. जहां उसने साहिबा बानो को खुशी तिवारी के रुप में अपनी बहन बताकर शादी का प्रस्ताव रखा. इसके बाद साहिबा बानो ने इंद्र कुमार से कुछ दिनों तक फोन पर बातचीत की. उसके बाद इंद्र कुमार को शादी के लिए गोरखपुर बुलाया.

Advertisement

अपने नाम करवाई संपत्ति

खुशी तिवारी के बुलाने पर इंद्र कुमार गोरखपुर पहुंच गया. जहां पर साहिबा बानो, इंद्र कुमार तिवारी व कौशल कुमार एक ही साथ कमरे पर रहने लगे. योजना के तहत साहिबा बानो और कौशल कुमार ने इंद्र कुमार तिवारी से एक हल्फनामा बनावा लिया कि इन्द्र तिवारी के मृत्यु के बाद साहिबा बानो सम्पत्ति की वारिस होगी.

Advertisement

इसके बाद साहिबा बानो और कौशल ने एक व्यक्ति समसुद्दीन की मदद से हत्या की साजिश रची. साजिश के तहत ये लोग इंद्र कुमार तिवारी को अपने साथ कसया कुशीनगर स्थित आइडियल होटल लेकर आए. झूठा नाटक करते हुए होटल के कमरे में मांग में सिंदूर लगवा कर शादी कर ली.

Advertisement

अभियुक्तों ने इंद्र कुमार तिवारी को पनीर में नींद की गोलियां मिलाकर दी, जिससे वह अचेत हो गया. इसके बाद तीनों अभियुक्त इंद्र कुमार को गाड़ी से सुकरौली ले गए. फिर तीनों ने इंद्र कुमार तिवारी की चाकू से गोदकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को झाड़ियों में फेक दिया और ज्वैलेरी व पैसे लेकर फरार हो गए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक संतोष मिश्रा ने बताया कि इस मामले में जनपद कुशीनगर में मुकदमा दर्ज किया गया था. आरोपियों के पास से मृतक का मोबाइल, आधार कार्ड, एटीएम कार्ड, मृतक के नाम से जमीन की खसरा खतौनी, मृतक द्वारा शादी के लिए लाये गये जेवरात और घटना मे प्रयुक्त कार को बरामद किया गया है. गिरफ्तार करने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार रुपए इनाम देने की भी घोषणा की है. पुलिस ने इस मामले में महिला सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Muharram Juloos: Bihar के Gopalganj में मुहर्रम के दौरान बवाल, लाठियों से हमला
Topics mentioned in this article