बीवी से जान का खतरा... शादी के 14 साल बाद 2 बच्चे छोड़ पत्नी हुई फरार, पति ने लगाई पुलिस से गुहार

पीड़ित पति का दावा है कि उसे अब अपनी पत्नी से जान का खतरा है. उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मुरादाबाद में पति को पत्नी से जान का खतरा.
मुरादाबाद:

एक वक्त था जब पति को परमेश्वर माना जाता था. लेकिन अब उन्हीं पतियों को पत्नी से जान का खतरा सताने लगा है.अब तक ऐसे कई मामले सामने आ चुके हैं, जहां पत्नी ने पति की हत्या करवा दी. यही वजह है कि पुरुषों के भीतर डर बैठ गया है. ताजा मामाल उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद का है. यहां पर शादी के 14 साल बाद एक महिला घर से जेवर और नकदी लेकर एक साल फरार हो गई थी. वह अब तक वापस नहीं लौटी है. जिसके बाद उसके पति ने पुलिस को शिकायत देते हुए अपनी जान को खतरा बताया है. 

ये भी पढ़ें- कहीं पिता की हत्या, किसी ने युवक को सरेआम चाकू से गोदा... दिल्ली में इतना गुस्सा क्यों है भाई?

शादी के 14 साल बाद पत्नी फरार, दर्ज हुई FIR

हैरान कर देने वाला यह मामला मुरादाबाद के डिलारी थाना क्षेत्र का है. चटकाली गांव के मोहम्मद हारून का आरोप है कि
उसकी पत्नी रोजिना खातून करीब 10 लाख रुपये के जेवर और नकदी लेकर घर से फरार हो गई. महिला की उम्र 32 साल है. वह दो बेटियों की मां है. पति हारून ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराते हुए दावा किया कि एक साल बाद भी महिला का कोई सुराग नहीं लग सका है. 

पति बोला-फरार पत्नी से जान का खतरा

पीड़ित पति का दावा है कि उसे अब अपनी पत्नी से जान का खतरा है. उसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला की तलाश शुरू कर दी है, लेकिन अब तक उसका कोई सुराग हाथ नहीं लग सका है. वह अब तक फरार है.

Featured Video Of The Day
Afghanistan-Pakistan Conflict में Donald Trump की एंट्री? सुलझाएंगे विवाद? | TTP कौन है? | NDTV