उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के मेयर विनोद अग्रवाल का रक्तदान शिविर का एक वीडियो वायरल हो गया. इसमें मेयर को ड्रिप लगवाते समय कैमरे के सामने पोज देते हुए देखा जा सकता है, हालांकि शहर में आयोजित इस कार्यक्रम में वो रक्तदान किए बिना ही निकल गए.
हालांकि, मेयर ने बाद में इस वीडियो पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि डॉक्टरों ने उन्हें रक्तदान करने को लेकर अनफिट करार दिया है.
वीडियो में मेयर विनोद अग्रवाल को रक्तदान शिविर में एक बिस्तर पर लेटे, कैमरा घुमाते हुए और ड्रिप लगवाते हुए देखा जा सकता है. हालांकि, 22 सेकंड के इस वीडियो में दिखता है कि वो हंसते हुए बीच में कुछ ही सेकंड में उठ जाते हैं.
वीडियो वायरल होने के बाद मेयर ने कहा कि जब डॉक्टरों ने उन्हें बताया कि अगर वो दिल के मरीज हैं तो वो रक्तदान नहीं कर सकते.
मेयर ने कहा, "डॉक्टर ने कहा कि अगर मैं एक बोतल खून दान करूंगा, तो उन्हें मुझे दो बोतल खून चढ़ाना होगा. इसी बात को लेकर वहां पर मौजूद सभी लोग हंस पड़े."