पहले पति की हत्या, फिर खाते से पैसे निकालने की कोशिश... तो ऐसे खुली मेरठ मर्डर की मिस्ट्री

Meerut Murder: आरोपी पत्नी को लेकर जब पुलिस की टीम उस फ्लैट पर पहुंची और वहां तलाशी ली गई, तो पुलिस को वहां से ड्रम में रखी गई लाश मिली.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins

Navy officer Murder in Meerut पुलिस ने ऐसे किया आरोपी पत्नी को गिरफ्तार

मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक पत्नी ने अपने पति को जिस तरह से पहले जान से मारा और बाद में उसके शव को छिपाने की कोशिश की, उसे जानकर आप भी दंग रह जाएंगे. पत्नी ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर ना सिर्फ पति के शव के 15 टुकड़े किए बल्कि उसकी हत्या को छिपाने के लिए शव को ड्रम में सीमेंट डालकर जमा भी दिया. ये खौफनाक कहानी मेरठ के सौरभ राजपूत की है. जो मर्चेंट नेवी में काम करता था. उसने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा कि इस बार छुट्टी पर घर आने के बाद उसके साथ ऐसा कुछ होने वाला है. हालांकि, अब इस मामले में पुलिस ने आरोपी महिला की पहचान मुस्कान जबकि उसके प्रेमी की पहचान साहिल के रूप में की है. 

पति की हत्या कर घूमने गए हिमाचल

पुलिस सूत्रों के अनुसार जांच में पता चला है कि सौरभ की हत्या करने के बाद मुस्कान अपने प्रेमी के साथ घूमने के लिए हिमाचल प्रदेश गई थी. इस दौरान उसने अपने आस -पड़ोस में ये बात फैला दी थी कि उसका पति पहले ही हिमाचल जा चुका है. पुलिस के अनुसार उसने ऐसा इसलिए किया था ताकि पुलिस या किसी और उसपर शक ना हो. लेकिन हिमाचल जाने से पहले उसने अपने पति के शव के कई टुकड़े कर उसे एक ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया था. जिस ड्रम में मुस्कान ने अपने पति के शव को काटकर डाला था वो भी उसी के घर में मौजूद था. मुस्कान ने हिमाचल जाने से पहले उस कमरे में ताला लगा दिया था. ताकि उसकी गैर-मौजूदगी में कोई उसके कमरे में ना जा सके. 

सौरभ के एकाउंट से पैसे निकालने की भी की थी कोशिश

पुलिस की जांच में पता चला है कि आरोपी मुस्कान और उसके प्रेमी ने हिमाचल में कई दिन बिताए थे. इस दौरान जब उनके पैसे खत्म होने लगे तो उन्होंने सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की थी. पुलिस सूत्रों के अनुसार सौरभ के खाते में छह लाख रुपये थे. और इसकी जानकारी मुस्कान को थी. हालांकि, वह साहिल के साथ मिलकर वो पैसे निकालने में सफल नहीं हुई. 

Advertisement

सौरभ की सासू मां ने किया था पुलिस को फोन 

हिमाचल में रहते हुए जब मुस्कान और उसके प्रेमी साहिल के पैसे खत्म हो गए तो पहले उन्होंने सौरभ के खाते से पैसे निकालने की कोशिश की. लेकिन जब वो ऐसा नहीं कर पाए तो मुस्कान अपने मां के घर पहुंची. वहां उसने मां से कुछ पैसे मांगे लेकिन मां ने जब सौरभ के बारे में पूछा तो वह पहले तो चुप रही और बाद में उसकी हत्या की पूरी कहानी मां को बता दी. सौरभ की हत्या के बारे में सुनकर मुस्कान की मां हैरान हो गई. मुस्कान की मां ने आनन-फानन में पुलिस को इस घटना के बारे में सूचना दी. 

Advertisement

पोस्टमॉर्टम हाउस ले जाकर शव को ड्रम से निकाला गया बाहर 

पुलिस सूत्रों के अनुसार इस मामले में जब पुलिस ने मुस्कान और उसके प्रेमी से सौरभ का शव कहां है, के बारे में पूछताछ की तो उन्होंने पुलिस को बताया कि शव उनके घर में एक ड्रम के अंदर है. इसके बाद पुलिस की टीम उन दोनों को लेकर मुस्कान के उस फ्लैट पर पहुंची. वहां घर की तलाशी ली गई और उस तलाशी के दौरान पुलिस को एक कमरे में ड्रम में सौरभ का शव मिल गया. लेकिन सीमेंट डाले जाने के कारण शव को बाहर निकाल पाना संभव नहीं हो पा रहा था. इस वजह से पुलिस ने उस ड्रम को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजा. जहां कड़ी मशक्कत के बाद उस ड्रम से शव को बाहर निकाला गया. 

Advertisement
Topics mentioned in this article