मेरठ के सौरभ राजपूत हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल भले ही जेल में बंद हैं. लेकिन सौरभ के परिवार का दुख बिल्कुल भी कम नहीं हुआ है. परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है. बुधवार को उसकी तेरहवीं थी. इस दौरान परिवार का गुस्सा एक बार फिर से फूट पड़ा. वहीं दूसरी तरफ साहिल की नानी को अपना नाती बेकसूर लग रहा है. पहले तो छह दिन तक मुस्कान-साहिल से जेल में कोई भी मिलने नहीं पहुंचा. बुधवार को सातवें दिन साहिल की नानी उससे मिलने मेरठ की चौधरी चरण सिंह जेल पहुंच गईं. आधे घंटे तक उन्होंने साहिल से गुफ्तगू की. बाहर निकलते ही नानी ने सारा दोष मुस्कान पर मढ़ दिया. साहिल की नानी को उनका दुलारा बेकसूर लग रहा है. उनका कहना है कि उनके बच्चे ने तो कुछ किया ही नहीं. ये सब कुछ मुस्कान का किया धरा है. हालांकि नानी का कहना है कि जो हुआ वह गलत है. उनको कुछ भी समझ नहीं आ रहा है.
ये भी पढ़ें-जानिए क्या है वह ऐप जिस पर साहिल-मुस्कान का हर वीडियो अपलोड कर रही पुलिस
सौरभ की मां रोते-रोते हुईं बेहोश, बहन का भी बुरा हाल
दूसरी तरफ सौरभ की मां का रो-रोकर बुरा हाल है. सौरभ की तेरहवीं पर उसकी मां रेनू जैसे ही अपने जिगर के टुकड़े को श्रद्धांजलि देने पहुंचीं वह रोते-रोते बेहोश हो गईं. वहीं सौरभ की बहन का भी रो-रोकर बुरा हाल था. उसने भाई संग बिताए पलों को याद करते हुए बस यही कहा कि उसका भाई को चला गया, लेकिन उसको मारने वाले अब तक जिंदा क्यों हैं? परिवार का इतना बुरा हाल है और आरोपी साहिल की नानी कह रही हैं कि उनके नाती ने तो कुछ किया ही नहीं.
साहिल की नानी को नाती लग रहा बेकसूर
साहिल ने मुस्कान संग मिलकर एक शख्स की जान ले ली और नानी कह रही हैं कि ये सबकुछ तो मुस्कान ने किया है. बता दें कि नानी पुष्पा देवी साहिल के साथ एक ही घर में रहती थी. नानी घर के ग्राउंड फ्लोर पर रहती थी जबकि साहिल ऊपर के फ्लोर पर रहता था. नानी ने तो उसके तंत्र-मंत्र में शामिल होने से भी साफ इनकार कर दिया. उन्होंने कहा कि साहिल तो सिर्फ भगवान शिव का भक्त है. हालांकि ऊपर फ्लोर पर वह क्या करता था उनको नहीं पता.लेकिन तंत्र-मंत्र जैसा कुछ नहीं था.
हालांकि साहिल की नानी ने ये भी कहा कि सौरभ राजपूत के साथ जो हुआ वह गलत है. लेकिन ये सब किसने और क्यों किया, वह ये नहीं जानतीं. इसके साथ ही उन्होंने ये भी साफ कर दिया कि वह साहिल से मिलने गई थीं. मुस्कान को उन्होंने कभी नहीं देखा. दोनों को क्या सजा मिलनी चाहिए ये तय करना अदालत का काम है. वह इस बारे में कुछ भी नहीं जानतीं.
जेल में नानी आईं, साहिल-मुस्कान के लिए क्या लाईं?
साहिल की नानी जेल में अपने नाती से मिलने गई तो अपने साथ उसके लिए कुछ सामान भी लेकर गईं. उनके हाथ में एक थैला था. जिसमें नमकीन-बिस्कुट, केले और साहिल के कुछ कपड़े थे. उन्होंने जेल में बंद साहिल को ये सब सामान दे दिया.
(साहिल की नानी पुष्पा देवी)
फूट पड़ा सौरभ के परिवार का गुस्सा
मुस्कान और साहिल भले ही जेल में बंद हैं लेकिन वहीं सौरभ के परिवार के लिए ये काफी नहीं है. उनका गुस्सा अभी भी शांत नहीं है. हो भी कैसे उनके जिगर का टुकड़ा तो हमेशा के लिए जा चुका है. गुस्साए परिवार का कहना है कि उनके बेटे के कातिल जेल में मौज काट रहे हैं. सजा मिलने के बजाय उनकी खातिरदारी हो रही है. दोनों को मेरठ से दूर किसी जेल में शिफ्ट किया जाए. उन्होंने बीजेपी नेताओं से इसमें उनका सहयोग मांगा. तेरहवीं पर पहुंचे नेताओं ने भी पीड़ित परिवार को मदद का भरोसा दिया है.