UP: दो गुटों में छेड़छाड़ को लेकर हुआ विवाद, पास से गुजर रहे लड़के को लगी गोली

Meerut Firing: आरोप है कि अहसान और अनस नाम के लोगों के बीच छेड़छाड़ को लेकर मारपीट हुई. इसी दौरान आपस में गोली चल गई. गोली पास से गुजर रहे हिमांशु के कंधे में जा लगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मेरठ में दो गुटों में हिंसक झड़प.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेरठ के सरूरपुर थाना क्षेत्र के जसड सुल्तान नगर में दो पक्षों के बीच छेड़छाड़ को लेकर विवाद हुआ.
  • विवाद के दौरान हुई फायरिंग में राहगीर हिमांशु के कंधे में गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गया.
  • हिमांशु अपने पिता के लिए खाना लेकर जा रहा था, तभी फायरिंग में उसे गोली लग गई.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेरठ:

उत्तर प्रदेश के मेरठ में विशेष समुदाय के दो पक्षों में छेड़छाड़ को लेकर जमकर विवाद हुआ. देखते ही देखते ममाला इतना बढ़ गया कि गोली चल गई. विवाद दो गुटों में था, लेकिन फायरिंग में गोली पास से गुजर रहे हिमांशु नाम के युवक को जा लगी, जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया. इलाज के लिए उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

ये भी पढ़ें- यूपी के आगरा में रफ्तार का कहर! तेज स्पीड कार ने कई लोगों को रौंदा, 5 की मौत

आपसी विवाद में चली गोली, राहगीर को जा लगी

 आरोप है कि अहसान और अनस नाम के लोगों के बीच छेड़छाड़ को लेकर मारपीट हुई. इसी दौरान आपस में गोली चल गई. गोली पास से गुजर रहे हिमांशु के कंधे में जा लगी. पुलिस ने उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि घटना के समय हिमांशु अपने पिता के लिए घर से खाना लेने जा रहा था, तभी रास्ते में हुई फायरिंग में उसे गोली लग गई.

गुस्साए लोगों ने थाने में किया हंगामा

इस घटना से गुस्साए लोगों ने थाने में हंगामा कर दिया. हालांकि पुलिस ने कार्रवाई का आश्वासन देकर लोगों को समझा बुझाकर वापस भेज दिया. वहीं आरोपियों की तलाश की जा रही है. यह घटना मेरठ के सरूरपुर थाना इलाके के जसड सुल्तान नगर की है.

Featured Video Of The Day
Banega Swasth India: बदलाव का एक दशक, स्वच्छ इंडियाकी मुहीम में क्या कुछ हुआ? | Cleanliness Drive