तमंचा उठाया और कनपटी पर ठोंक दिया... सिर्फ इतनी सी बात पर ले ली मेरठ के विनय की जान

एसपी देहात ने घटना के खुलासे के लिए सीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
मेरठ में युवक की गोली मारकर हत्या.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • मेरठ में एक युवक की मोहल्ले में झगड़ा सुलझााने पर गोली मारकर हत्या कर दी गई.
  • घायल विनय को अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले उसकी मौत हो गई.
  • एसपी देहात राकेश मिश्र ने कहा कि आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मेरठ:

उत्तर प्रदेश का मेरठ जैसे जुर्म का नया अड्डा बनकर उभर रहा है. कुछ महीनों पहले मुस्कान ने साहिल संग मिल पति सौरभ की हत्या की. तीन दिन पहले एक शख्स की गला काटकर हत्या (Meerut Murder) कर दी गई थी. और अब अंकुर उर्फ विनय नाम के शख्स की शुक्रवार शाम गोली मारकर हत्या कर दी गई है. 26 साल के विनय का कसूर सिर्फ इतना था कि उसने मोहल्ले में शराब पीकर झगड़ रहे लड़कों को टोक दिया था. इस बात से टिल्लर नाम का युवक उससे इतना खार खा गया कि उसे अपना तमंचा निकाला और विनय के सिर में गोली मार दी.

ये भी पढ़ें- लखनऊ पुलिस की लापरवाही के कारण बेटे का अंतिम संस्कार नहीं कर सके परिजन, जानें पूरा मामला

मामूली बात पर युवक की गोली मारकर हत्या

घायल विनय को तुरंत अस्पताल ले जाया गया लेकिन वहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई. मेरठ में देर शाम हुई इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही थाना पुलिस के अलावा एसपी देहात राकेश कुमार मिश्र और सीओ आशुतोष कुमार तुरंत घटनास्थल पर पहुंचे. मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को बताया कि शाम के समय विनय टहलने के लिए निकला था. इसी दौरान मंदिर के पीछे वाली में कई लड़के आपस में झगड़ रहे थे. विनय उन सभी को अच्छे से जानता था. इसी वजह से वह उनका बीच बचाव करने लगा.

तमंचा सटाकर सिर में मारी गोली 

देखते ही देखते आरोपी उसके साथ भी हाथापाई पर उतर आए. इसी बीच टिल्लर नाम के लड़के ने तमंचा अंकुर की कनपटी से सटाया और गोली चला दी. घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए. पुलिस ने मौके पर मौजूद एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. साथ ही शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. एसपी देहात ने घटना के खुलासे के लिए सीओ आशुतोष कुमार के नेतृत्व में तीन टीमें गठित कर दी हैं. पुलिस का कहना है कि जल्द ही पूरे घटनाक्रम का खुलासा कर दिया जाएगा. मेरठ के एसपी देहात राकेश मिश्र ने कहा कि पुलिस की दो टीमें जांच में जुटी है. आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Trade Tariff पर भारत को आंख दिखा रहे Trump जरा खुद भी देख लें आईना!