- मथुरा के थाना कोतवाली इलाके की राम नगर कॉलोनी में राहुल नामक युवक ने प्रेमिका मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी
- राहुल और मोनिका के बीच लगभग तीस वर्षों से प्रेम संबंध था और वे किराए के मकान में साथ रहते थे
- मोनिका एक कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी जबकि राहुल मेहंदी लगाने का व्यवसाय करता था
मथुरा के थाना कोतवाली इलाके के राम नगर कॉलोनी में उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक प्रेमी ने प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पुलिस ने आरोपी प्रेमी को हिरासत में ले लिया.
जानकारी के मुताबिक शहर कोतवाली इलाके के रामनगर कॉलोनी में किराए के मकान पर रहने वाले राहुल नामक युवक का प्रेम संबंध मोनिका नामक युवती से था. दोनों के रिलेशन लगभग 30 साल से था.
प्रेमिका मोनिका कॉस्मेटिक की दुकान पर काम करती थी. वहीं राहुल मेहंदी लगाने का काम करता था. अचानक किसी बात पर हुए विवाद में आरोपी युवक राहुल ने मोनिका की गला दबाकर हत्या कर दी. इस घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर आरोपी राहुल को हिरासत में ले लिया. पुलिस ने मृतिका के शव को पोस्टमार्टम लिए भेज कर छानबीन शुरू कर दी है.