बरेली में शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न बना मातम में तब्दील, डांस करते-करते शख्स की हार्ट अटैक से मौत

वसीम ने शादी की सालगिरह को खास और यादगार बनाने के लिए बड़े जश्न की तैयारी की थी. वसीम ने बाकायदा कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों और दोस्तों को इस जश्न में शामिल होने का न्योता दिया था.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
बरेली:

उत्तर प्रदेश के बरेली में एक शादी की 25वीं सालगिरह का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया, जब डांस कर रहे 50 साल के वसीम सरवत को अचानक दिल का दौरा पड़ा और उसकी मौत हो गई. यह घटना पीलीभीत बायपास रोड पर एक मैरिज हॉल में हुई, जहां वसीम अपनी पत्नी फराह के साथ अपनी शादी की 25वीं सालगिरह मना रहे थे. जो लम्हा वसीम और उसकी फैमिली की सबसे खास बनने जा रहा था, वहीं वक्त फैमिली सबसे दर्दनाक पल बन गया.

जश्न की शुरुआत: 25 साल का साथ और उत्साह

बरेली के शाहबाद इलाके में रहने वाले वसीम सरवत एक जूता कारोबारी थे. उन्होंने अपनी पत्नी फराह के साथ 25 साल पहले शादी की थी, और इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए उन्होंने बड़े जश्न की तैयारी की थी. वसीम ने बाकायदा कार्ड छपवाकर रिश्तेदारों और दोस्तों को इस जश्न में शामिल होने का न्योता दिया था. पीलीभीत बायपास रोड पर एक मैरिज हॉल को सजाया गया. वसीम और फराह ने एक-दूसरे के साथ जैसे ही स्टेज पर और डांस शुरू किया. दोनों की खूबसूरत जोड़ी को देखकर हर कोई तालियां बजा रहा था.

खुशियों का मातम में बदलना: आखिरी डांस

वसीम और फराह एक रोमांटिक गाने पर डांस कर रहे थे. दोनों की मुस्कान और डांस स्टेप्स देखकर हर कोई उनकी खुशी में शरीक हो रहा था. लेकिन किसी को इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि ये खुशियों कुछ पलों की है. यह डांस वसीम का आखिरी डांस साबित होगा. अचानक डांस करते-करते वसीम लड़खड़ाकर गिर गया. नीचे गिरने के कुछ देर बाद ही वसीम की सांसें थम चुकी थीं.

अस्पताल की दौड़: लेकिन वक्त निकल चुका था

वसीम के अचानक गिरने से हॉल में अफरा-तफरी मच गई. परिवार वाले और रिश्तेदार उन्हें तुरंत पास के एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे. अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने वसीम की जांच की और उसे मृत घोषित कर दिया. डॉक्टरों ने बताया कि वसीम को दिल का दौरा पड़ा था, जिसकी वजह से उनकी मौत हो गई.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025 से पहले Prashant Kishor को Pappu Yadav ने दे डाली ये चुनौती | Bihar News