उत्तर प्रदेश में सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

पुलिस ने बताया कि बच्ची के जननांगों में गंभीर चोटें आयी हैं और उसे लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
पुलिस ने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है.
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की अयोध्या जिला पुलिस ने सात साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि बच्ची के जननांगों में गंभीर चोटें आयी हैं और उसे लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बतायी जा रही है. अयोध्या के पुलिस अधीक्षक शैलेश पांडे ने पीटीआई/भाषा को बताया, ‘‘घटना जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के बैराग पुरा क्षेत्र की है. नाबालिग बच्ची अपने दोस्तों के साथ लुका-छिपी खेलने के दौरान शाम को लापता हो गई. परिजनों की तलाश में रात करीब साढ़े नौ बजे वह घर से कुछ दूरी पर एक सुनसान जगह में मिली.''

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि बच्ची की हालत देख परिजन उसे तत्काल अस्पताल ले गए और घटना की सूचना पुलिस को दी. अधिकारी ने बताया, ‘‘क्षेत्र में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज और मुखबिरों की मदद से हमने आरोपी राजन मांझी का पता लगाकर आज उसे गिरफ्तार कर लिया है.'' पुलिस ने बताया कि आरोपी दिहाड़ी मजदूरी करता है. उन्होंने बताया, ‘‘बच्ची को अकेला पाकर आरोपी उसे सुनसान जगह पर ले गया और उसके साथ बलात्कार करने के बाद वहां से फरार हो गया.'' उन्होंने बताया कि आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता और पॉक्सो कानून के तहत मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने बताया कि बच्ची के इलाज के खर्च की व्यवस्था अयोध्या प्रशासन कर रहा है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Lucknow Geyser Blast: लखनऊ में घर के अंदर फटा गीजर, Washing Machine समेत कई सामान भी जलकर खाक