सड़क पर बिखरे आम ही आम, 4 की दर्दनाक मौत, जानिए आगरा में कैसे हुआ हादसा

पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस पिकअप वैन ने लोगों को रौंदा है वो लखनऊ से आम लेकर आगरा मंडी आ रहा था. 

विज्ञापन
Read Time: 1 min
तेज रफ्तार पिकअप वैन ने लोगों को रौंदा
आगरा:

आगरा में तेज रफ्तार पिकअप वैन की चपेट में आने से चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस के अनुसार ये घठना ट्रांस यमुना क्षेत्र में हुई है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस वैन ने लोगों को टक्कर मारी है उसमें आम लदा हुआ था. तेज रफ्तार वैन पहले डिवाइडर से टकराई और बाद में पलट गई.

घटना के समय कुछ लोग सड़क किनारे मॉर्निंग वॉक कर रहे थे, पिकअप वैन ने इन लोगों को भी रौंद दिया. पुलिस ने सभी घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती करवाया जहां पुलिस ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य घायलों का इलाज जारी है. पुलिस की जांच में पता चला है कि जिस पिकअप वैन ने लोगों को रौंदा है वो लखनऊ से आम लेकर आगरा मंडी आ रहा था. 

Featured Video Of The Day
Chief Justice Of India Surya Kant EXCLUSIVE: संकल्प, सपना और CJI सूर्यकांत का संघर्ष | NDTV India
Topics mentioned in this article