Mainpuri Bride Refused To Marry: मैनपुरी में एक शादी समारोह में उस समय हंगामा हो गया जब दुल्हन ने दूल्हे पर शराब पीने और गाली देने का आरोप लगाते हुए साथ जाने से इनकार कर दिया. बाद में चढ़ावे के कुछ जेवरात भी नकली होने का दावा किया गया. दुल्हन के फैसले के बाद ख़ुशी के माहौल में सन्नाटा पसर गया. लोगों ने दुल्हन को लाख समझाने का प्रयास किया, लेकिन दुल्हन शराबी दूल्हे के साथ जाने को राजी ही नहीं थी. मामला थाने तक पहुंच गया, जहां दोनों पक्ष में दिनभर बातचीत का दौर चला, लेकिन कोई बात नहीं बनी और बाद में दोनों पक्षों में शादी में खर्च हुए पैसे को लेकर समझौता हुआ और दूल्हा बिना दुल्हन के वापस लौट गया.
दुल्हन के आरोप
पूरा मामला किशनी थाना क्षेत्र की कुसमरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर से जुड़ा है. जनपद इटावा के सैफई थाना क्षेत्र के ग्राम शाहजहांपुर से किशनी थाना क्षेत्र के ग्राम बसंतपुर में बारात आई थी. शाहजहांपुर निवासी आमोद बारात लेकर बसंतपुर मास्टर के घर पहुंच गया. बारात की खुशामद हुई. इसके बाद नाचते गाते बारातियों संग दूल्हा ससुराल पहुंचा. दरवाजे की रस्में पूरी होने के बाद वरमाला का कार्यक्रम शुरू हुआ तो स्टेज पर हाई वोल्टेज ड्रामा शुरू हो गया.
दुल्हन डॉली का आरोप है कि वरमाला डालने से पहले दूल्हा उसे गालियां देने लगा. दूल्हा शराब के नशे में था. दूल्हे की इस हरकत से दुल्हन का पारा चढ़ गया और उसने शादी करने से इनकार कर दिया. दुल्हन पक्ष का यह भी कहना था कि दूल्हे पक्ष की सारी मांगे पूरी की गईं, लेकिन दुल्हन पक्ष के लिए दूल्हा पक्ष आभूषण भी नकली लाया था.
दूल्हे के आरोप
वहीं दूल्हे का कहना है कि वरमाला काफी अच्छे से हो गया था. इसके बाद सभी आशीर्वाद दे रहे थे. अचानक दुल्हन पक्ष के लोग कहने लगे कि लड़की ने शादी से मना कर दिया है. लड़की ने खुद कुछ नहीं बोला है. वो तमाम तरह के आरोप लगा रहे थे. शराब पीने की बात झूठ हैं. दूल्हे का कहना था कि उसने कभी शराब नहीं पी है. लड़की पक्ष के लोग गहने और सामान कब्जा करना चाहते थे. मामला थाने में गया और अब समझौता हो गया है. इस घटना से पता चलता है कि शादी-ब्याह के मामले में बहुत सोच-समझकर निर्णय लेना चाहिए.
ये भी पढ़ें
अब बरेली में पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति की हत्या, 4 बच्चों की है मां, जानिए कैसे मारा
लाश देख सपेरे ने बताया सच, मेरठ की 'विषकन्या' पत्नी का कैसे खुला राज, पढ़ें पूरी कहानी