1 month ago
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य और दिव्य महाकुंभ अब समापन की ओर बढ़ रहा है. शनिवार और रविवार को ऑफिसों की छुट्टी रहने के कारण बड़ी संख्या में नौकरीपेशा लोग संगम पहुंच सकते हैं. इसको लेकर शासन-प्रशासन की तरफ से व्यवस्था की गई है. अंतिम दिन महाशिवरात्रि के मौके पर भी भारी भीड़ आने की उम्मीद जताई जा रही है. इसे लेकर जिला प्रशासन और मेला प्रशासन पूरी मुस्तैदी के साथ अच्छी व्यवस्थाएं बनाने में जुट गया है.

डीएम रविंद्र कुमार मंदार ने बताया, "हमने आयोजनों के लिए व्यापक तैयारियां की हैं. तीर्थयात्रियों के लिए सुखद अनुभव सुनिश्चित करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं. यहां की तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी ने भी समीक्षा बैठक की है. यहां आने वाले श्रद्धालुओं को पवित्र स्नान के दौरान किसी भी तरह से कोई दिक्कत न हो, यह सुनिश्चित किया जाएगा."

उन्होंने कहा कि कहीं अगर कोई समस्या आ रही है, तो उसे भी तुरंत सुलझाने के निर्देश दिए जा रहे हैं. यहां पर 55 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने अच्छी व्यवस्थाओं के साथ पवित्र स्नान किया है. मेला अब अंतिम चरण में है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अनुमान लगाया था कि महाकुंभ में इतनी तादाद में भीड़ आएगी. इसलिए, व्यवस्थाएं सुचारू रूप से दुरुस्त होनी चाहिए. शनिवार और रविवार को पुलिस डायवर्जन योजना लागू करती है. सीएम खुद व्यवस्थाओं की निगरानी कर रहे हैं. सीमावर्ती जिलों के साथ भी हमारा अच्छा समन्वय है.
 

Feb 22, 2025 14:39 (IST)

महा शिवरात्रि के अमृत स्नान की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को नौ घंटे तक महाकुंभ में मौजूद रहेंगे, जहां वे महा शिवरात्रि के अमृत स्नान की तैयारियों का निरीक्षण करेंगे.

Feb 22, 2025 13:41 (IST)

महाकुंभ ने देश दुनिया को उत्तर प्रदेश की क्षमता से वाकिफ कराया है... कुंभ के सफल आयोजन पर सीएम योगी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस बार के महाकुंभ ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. इनमें से सबसे बड़ा रिकॉर्ड है श्रद्धालुओं की संख्या का. 13 जनवरी से 22 फरवरी तक महाकुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. सीएम योगी लखीमपुर खिरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाकुंभ को लेकर नकारात्मकता फैलाने को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा है. 

Feb 22, 2025 12:51 (IST)

प्रयागराज में लगा भारी ट्रैफिक जाम

उत्तर प्रदेश में महाकुंभ मेला 2025 के मद्देनजर  प्रयागराज में भारी ट्रैफिक जाम लगा हुआ है.

Feb 22, 2025 12:46 (IST)

आज महाकुंभ का 41वां दिन

शनिवार को महाकुंभ का 41वां दिन है, भव्य आध्यात्मिक मेले के समापन में अब केवल चार दिन बचे हैं. 13 जनवरी को शुरू हुआ यह उत्सव 26 फरवरी को महा शिवरात्रि के साथ समाप्त होगा.

Feb 22, 2025 11:27 (IST)

' महाकुंभ का दिव्य अनुभव करने के लिए अत्यंत उत्सुक': जेपी नड्डा

बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा आज उत्तर प्रदेश के प्रयागराज दौरे पर रहेंगे, जहां वे विभिन्न धार्मिक अनुष्ठानों में भाग लेंगे. प्रयागराज यात्रा से पहले भाजपा अध्यक्ष ने एक्स पोस्ट में महाकुंभ को 'सनातन संस्कृति की चिरंतन धर्मधारा' नाम से विभूषित किया.

Feb 22, 2025 10:35 (IST)

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की स्नान करने का सिलसिला लगातार जारी

महाकुंभ में श्रद्धालुओं की स्नान करने का सिलसिला लगातार जारी है.  आज सुबह 10:00 बजे तक 51 लाख 61 हजार लोगों ने स्नान किया है. अब तक 60 करोड़ से अधिक श्रद्धालु कर स्नान कर चुके हैं. जबकि  कल  59.31 करोड़ श्रद्धालुओं ने स्नान किया था.

Advertisement
Feb 22, 2025 09:54 (IST)

महाकुंभ को लेकर अफवाह फैलाने वाले सोशल मीडिया अकाउंट पर यूपी पुलिस का एक्शन

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित भव्य महाकुंभ में देश-विदेश से श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगा रहे हैं. यहां राज्य सरकार और मेला प्रशासन द्वारा श्रद्धालुओं के लिए उचित व्यवस्था की गई है. लेकिन, कुछ लोग सोशल मीडिया पर चंद व्यूज पाने के लिए अफवाह फैला रहे हैं. ऐसे लोगों के खिलाफ यूपी पुलिस ने एक्शन लेना शुरू कर दिया है.

Feb 22, 2025 09:11 (IST)

श्रद्धालुओं का सैलाब, नो व्हीकल जोन और चाक-चौबंद व्यवस्था

संगम में डुबकी, चेहरे पर श्रद्धाभाव, हाथों में फूल-धूप और गंगाजल, ये नजारा है आस्था के उस महासैलाब का, जो पिछले 41 दिनों से प्रयागराज में देखने को मिल रहा है. उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहा भव्य और दिव्य महाकुंभ (Prayagraj Mahakumbh) अब समापन की ओर बढ़ रहा है. 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ का आज 41वां दिन है. 26 फरवरी को इसका समापन हो जाएगा.

Advertisement
Feb 22, 2025 08:45 (IST)

त्रिवेणी संगम का ड्रोन वीडियो

Feb 22, 2025 08:34 (IST)

प्रयागराज रेलवे स्टेशन पर उमड़ रही है श्रद्धालुओं की भीड़

Advertisement
Feb 22, 2025 07:22 (IST)

प्रयागराज:त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगने उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

उत्तर प्रदेश: प्रयागराज में त्रिवेणी संगम पर महाकुंभ 2025 में पावन डुबकी लगाने के लिए श्रद्धालुओं का आना जारी है. मेला 26 फरवरी तक चलेगा.

Featured Video Of The Day
Amit Shah On Waqf Amendment Bill: 'वक्फ' कहां से आया, जानिए शाह ने क्या बताया | NDTV India
Topics mentioned in this article