महाकुंभ: महिलाओं के आपत्तिजनक वीडियो डालने के लिए दो सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज

पुलिस ने कहा कि उन्होंने अकाउंट संचालक की पहचान के लिए मेटा से जानकारी मांगी है और विवरण प्राप्त होने के बाद गिरफ्तारी समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
प्रयागराज (उप्र):

उत्तर प्रदेश पुलिस ने प्रयागराज में महाकुंभ में स्नान कर रहीं महिला तीर्थयात्रियों के आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट करने के आरोप में दो सोशल मीडिया अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया है. पुलिस के एक बयान के अनुसार, सोशल मीडिया निगरानी टीम ने पाया कि कुछ सोशल मीडिया मंच पर कुंभ मेले में महिलाओं के स्नान और कपड़े बदलने के वीडियो अपलोड कर रहे थे, जो उनकी निजता और गरिमा का स्पष्ट उल्लंघन है. इसके बाद कोतवाली कुंभ मेला थाने में मामले दर्ज किए गए और कानूनी कार्यवाही शुरू की गई.

बयान में कहा गया है कि पहली बार, 17 फरवरी को महिला तीर्थयात्रियों के अनुचित वीडियो पोस्ट करने के आरोप में एक ‘इंस्टाग्राम' अकाउंट के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था.

पुलिस ने कहा कि उन्होंने अकाउंट संचालक की पहचान के लिए मेटा से जानकारी मांगी है और विवरण प्राप्त होने के बाद गिरफ्तारी समेत अन्य कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस के मुताबिक इसके अलावा 19 फरवरी को दर्ज दूसरे मामले में एक ‘टेलीग्राम' चैनल को विभिन्न कीमतों पर बिक्री के लिए ऐसे ही वीडियो पेश करते हुए पाया गया और चैनल के खिलाफ कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है तथा जांच जारी है.
 

Featured Video Of The Day
Lawrence Bishnoi Vs Rohit Godara: Gangsters में वाॅर, कौन 'गद्दार'? | Bharat Ki Baat Batata Hoon