2 days ago
नई दिल्ली:

दुनिया के सबसे बड़े आयोजन महाकुम्भ के महामैनेजमेंट और ग्लोबल ब्रैंडिंग पर आज एनडीटीवी का 'महाकुम्भ संवाद' हो रहा है. एनडीटीवी के इस संवाद में महाकुम्भ के महामैनेजमेंट से लेकर इस आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और भव्य आयोजन की अद्भुत यात्रा के हर पहलू पर चर्चा हो रही है. महाकुम्भ संवाद में शामिल हुए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि मैं पहले भी यही मानता था और आज भी मानता हूं कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. पंथ, संप्रदाय, जाति अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन धर्म एक है. वह सनातन धर्म है. कुंभ सनातन धर्म का एक पर्व है.

सीएम योगी ने कहा कि हम प्रभु राम के भक्त हैं. सज्जनों को संरक्षण देना और दुर्जनों का संहार करना, यूपी पुलिस इसी पर काम कर रही है. उन्होंने कहा कि अखिलेश के लिए यूपी में कोई स्कोप नहीं बचा है, हताशा-निराशा वो कुंभ में डुबकी लगा रहे हैं.

हाईलाइट्स :

Jan 26, 2025 18:52 (IST)

अखिलेश यादव के कुंभ में डुबकी लगाने सीएम योगी ने कही ये बात

Video : अखिलेश यादव के कुंभ में डुबकी लगाने पर बोले CM Yogi- पुण्य कमाएंगे

Jan 26, 2025 18:02 (IST)

दुनिया को हैरान करने वाला महाकुंभ का महाआयोजन- CM योगी

  1. प्रयागराज में मेला क्षेत्र का विस्तार किया गया
  2. ट्रैफिक, पार्किंग, श्रद्धालुओं को ज्यादा दूरी तय न करना पड़ा, इसका ध्यान रखा गया
  3. प्रयागराज सिटी का एक व्यवस्थित विकास की कार्ययोजना को आगे बढ़ाया गया
  4. रेलवे और एयर कनेक्टिविटी का विकास किया गया
  5. हजारों वर्ष पहले मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्रीराम लंका पर विजय प्राप्त करने के बाद पुष्पक विमान से प्रयागराज में महर्षि भारद्वाज का दर्शन करने उतरे थे, इन हजारों सालों में एक सिविल टर्मिनल यह देश प्रयागराज को नहीं दे सका. 2019 में पहली बार सिविल टर्मिनल प्रयागराज में बना
  6. प्रयागराज की करीब 150 से अधिक सड़के ऐसी थीं, जिनको सिंगल लेने से डबल और डबल लेन से फोर लेन में बदला गया
  7. अंदरपास का कायाकल्प किया गया.
  8. पहले शौचालय को बालू में धंसा दिया जाता था. पूरे मेले में दुर्गंध रहती थी. लेकिन इसे बदला गया.

Jan 26, 2025 18:00 (IST)

मौनी अमावस्या की तैयारियां जोरो पर, कुंभ में 45 करोड़ श्रद्धालुओं के जुटने का अनुमान - सीएम योगी

Jan 26, 2025 17:56 (IST)

अखिलेश के कुंभ में डुबकी लगाने पर बोले योगी - पुण्य कमाएंगे

सीएम योगी ने कहा कि 2013 में कुंभ पर सरकार की आस्था नहीं थी. वो 11 बजे सोकर उठते थे और 5 बजे महफ़िल में बैठ जाते थे, कुंभ की व्यवस्था कैसे करते.

Jan 26, 2025 17:47 (IST)

दुनिया को भी हैरान कर रहा महाकुंभ का महाआयोजन - CM योगी

जिसकी समझ न हो उसके लिए मैं दोषी नहीं हूं. मैं पहले भी यही मानता था और आज भी मानता हूं कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है. पंथ, संप्रदाय, जाति अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन धर्म एक है. वह सनातन धर्म है. कुंभ सनातन धर्म का एक पर्व है.

Jan 26, 2025 17:43 (IST)

Advertisement
Jan 26, 2025 17:40 (IST)

बुराई करने वाले धृतराष्ट्र की नजर से ना देखें - मुख्यमंत्री योगी

Jan 26, 2025 17:40 (IST)

जहां आस्था वहां सर्वांगिण विकास की आधारशिला - मुख्यमंत्री योगी

45 दिनों का यह महाकुंभ का आयोजन दुनिया के लिए अकल्पनीय और आने वाली पीढ़ियों के लिए अविश्वनीय है. अभी तक 12 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज की त्रिवेणी में डुबकी लगाकर पुण्य के भागीदार बने हैं.

Advertisement
Jan 26, 2025 17:35 (IST)

कुंभ सनातम धर्म का महापर्व, प्रयागराज में हर क्षेत्र में विकास किया - CM योगी आदित्यनाथ

Jan 26, 2025 17:31 (IST)

महाकुम्भ की सटीक रिपोर्टिंग के लिए सीएम योगी ने की NDTV टीम की तारीफ

Advertisement
Jan 26, 2025 17:30 (IST)

उपासना और पंथ अलग-अलग हो सकते हैं, लेकिन सनातन धर्म एक है - CM योगी

Jan 26, 2025 17:28 (IST)

Advertisement
Jan 26, 2025 17:26 (IST)

महाकुम्भ की सटीक रिपोर्टिंग के लिए एनडीटीवी का धन्यवाद - CM योगी आदित्यनाथ

Jan 26, 2025 17:20 (IST)

CM योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुम्भ पर सबसे बड़ी चर्चा

Jan 26, 2025 17:19 (IST)

क्या कुंभ में आस्तिक, नास्तिक, ट्रैवलर सभी तरह के लोगों के लिए कुछ होता है? जानिए डॉ. आनंद वर्धन से

Jan 26, 2025 17:18 (IST)

'इस कुंभ का एक संदेश जाना चाहिए कि हम अस्पृश्यता को ईमानदारी से समाप्त करें' प्रो.राकेश सिन्हा, पूर्व सांसद राज्यसभा

Jan 26, 2025 17:17 (IST)

जब कुंभ में हुआ आजादी की लड़ाई का शंखनाद, डॉ. आनंद वर्धन ने बताया आजादी से पहले का कुंभ

Jan 26, 2025 17:16 (IST)

Jan 26, 2025 17:07 (IST)

कुंभ में आजादी की लड़ाई का भी हुआ था शंखनाद - नई दिल्ली के अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डीन डॉ. आनंद वर्धन

Jan 26, 2025 16:57 (IST)

सांस्कृतिक मर्यादा में पूरी दुनिया को समेटने की क्षमता रखता है महाकुम्भ - राकेश सिन्हा

Jan 26, 2025 16:49 (IST)

Jan 26, 2025 16:41 (IST)

महाकुम्भ भारत की सभ्यताई एकता का खूबसूरत उदाहरण - राकेश सिन्हा

Jan 26, 2025 16:38 (IST)

बिना कुंभ गए कैसे पाएं बराबर पुण्य, गुरुदेव श्री श्री रविशंकर ने समझाया

Jan 26, 2025 16:34 (IST)

महाकुम्भ में आत्म शांति और आंतरिक खोज के अवसर कैसे ढूंढे? जानिए गुरुदेव श्री श्री रविशंकर से

Jan 26, 2025 16:28 (IST)

महाकुंभ का अनुभव कैसे आधुनिक जीवनशैली के तनावों से दूर रख सकता है,जानिए श्री श्री रविशंकर ने क्या बताया

Jan 26, 2025 16:26 (IST)

हमारे भीतर भी एक संगम : महाकुम्भ संवाद में बोले श्री श्री रविशंकर

Jan 26, 2025 16:22 (IST)

निश्चित दिनों में संगम स्नान करने से हमारे पूर्वजों तक को मिलता है इसका फल - महाकुम्भ संवाद में श्री श्री रविशंकर

Jan 26, 2025 16:00 (IST)

Jan 26, 2025 16:00 (IST)

Jan 26, 2025 15:57 (IST)

महाकुम्भ संवाद का कार्यक्रम

सेशन 5 (शाम 6 बजे से 6.30 तक) 

महाकुम्भ का महामैनेजमेंट

पंकज झा प्रशांत कुमार (डीजीपी, यूपी पुलिस), अमृत अभिजात (प्रमुख सचिव, नगर विकास, उप्र शासन) और मुकेश मेश्राम (प्रमुख सचिव, पर्यटन एवं संस्कृति, उप्र सरकार) से करेंगे खास बातचीत.

Jan 26, 2025 15:56 (IST)

NDTV पर CM योगी आदित्यनाथ के साथ महाकुम्भ संवाद

सेशन 4 (5.05 से शाम 6 बजे तक)

महाकुंभ: सदी का संगम 

NDTV के एडिटर इन चीफ संजय पुगलिया सीएम योगी से करेंगे संवाद

Jan 26, 2025 15:56 (IST)

महाकुम्भ संवाद की डीटेल्स

सेशन 3 (शाम 4.15 से 4.45 तक)

महाकुंभ: स्वयं से साक्षात्कार  

सिक्ता देव से प्रोफेसर राकेश सिन्हा (पूर्व सांसद, राज्यसभा) , डॉ. आनंद वर्धन (डीन, अम्बेडकर विश्वविद्यालय) और  प्रोफेसर आलोक कुमार राय (कुलपति, लखनऊ विश्वविद्यालय)

Jan 26, 2025 15:55 (IST)

जानिए महाकुम्भ संवाद की डीटेल्स

सेशन-1 (दोपहर 3.35 शाम 4 PM) 

महाकुंभ का अमृत  

हिमांशु बाजपेयी और प्रज्ञा शर्मा द्वारा दास्तानगोई प्रस्तुति

सेशन 2: (शाम 4  से 4.15 तक)  

श्री श्री के साथ बातचीत

Jan 26, 2025 15:54 (IST)

महाकुम्भ संवाद में कई गणमान्य ले रहे हैं हिस्सा

महाकुम्भ संवाद का पूर्व राज्यसभा सांसद प्रोफेसर राकेश सिन्हा, नई दिल्ली के अम्बेडकर विश्वविद्यालय के डीन डॉ. आनंद वर्धन, लखनऊ विश्वविद्यालय के प्रोफेसर आलोक कुमार राय भी हिस्सा बनेंगे. महाकुम्भ की भव्यता, दिव्यता और अनूठे प्रबंधन की दुनिया भर में चर्चा हो रही है. 45 दिन आखिर 45 करोड़ लोगों का यह महामिलन कैसे संभव हो पा रहा है, इस आयोजन के शिल्पकारों से एनडीटीवी की इस संवाद श्रृंखला में यह भी जाना जाएगा.

Featured Video Of The Day
NDTV Mahakumbh Samvad में CM Yogi ने सनातन धर्म को ही क्यों बताया भारत का राष्ट्रीय धर्म?
Topics mentioned in this article