महाकुंभ ने देश दुनिया को उत्तर प्रदेश की क्षमता से वाकिफ कराया है... कुंभ के सफल आयोजन पर सीएम योगी

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में महाकुंभ दिव्य तरीके से आगे बढ़ रहा है. जिन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता वो लगातार नकारात्मक टिप्पणी करके बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
सीएम योगी ने महाकुंभ के आयोजन को बताया ऐतिहासिक, कहा - ऐसा और कहीं नहीं हुआ
प्रयागराज:

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ में श्रद्धालु आस्था की डुबकी लगाने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. इस बार के महाकुंभ ने कई बड़े रिकॉर्ड्स भी बनाए हैं. इनमें से सबसे बड़ा रिकॉर्ड है श्रद्धालुओं की संख्या का. 13 जनवरी से 22 फरवरी तक महाकुंभ में 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. महाकुंभ के सफल आयोजन के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीएम मोदी का धन्यवाद किया है. सीएम योगी लखीमपुर खिरी में एक जनसभा को संबोधित करते हुए महाकुंभ को लेकर नकारात्मकता फैलाने को लेकर विपक्षी दलों के नेताओं पर भी निशाना साधा है. 

महाकुंभ को सीएम योगी ने बताया ऐतिहासिक

सीएम योगी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश की क्षमता क्या है इसका आकलन करना हो तो प्रयागराज में लगा महाकुंभ ही पर्याप्त है इसके लिए. 13 जनवरी से 22 फरवरी के बीच अकेले प्रयागराज में पवित्र संगम पर आकर 60 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने आस्था की डुबकी लगाई है. ये उत्तर प्रदेश के सामर्थ्य को देश और दुनिया के सामने रखता है. जहां 60 करोड़ लोग किसी एक निश्चित समय सीमा के अंदर किसी एक स्थल पर एकत्र हो पाएंगे. ये केवल प्रयागराज में हो सकता है, उत्तर प्रदेश में हो सकता है. ये दुनिया भी महसूस कर रही है.

उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में प्रयागराज में महाकुंभ दिव्य तरीके से आगे बढ़ रहा है. जिन लोगों को विकास अच्छा नहीं लगता, जिन लोगों को देश और प्रदेश का समार्थ्य अच्छा नहीं लगता वो लगातार नकारात्मक टिप्पणी करके बदनाम करने का प्रयास कर रहे हैं. लेकिन देश ने दिखा दिया है, सनातन धर्म के अनुयायियों ने दिखा दिया है कि अनुकुल परिस्थितियां होंगी तो अपनी विरासत को गौरव के साथ आगे बढ़ाने का काम करेंगे. प्रयागराज ने एक उदाहरण बनकर देश और दुनिया को एक आईना दिखाने का काम भी किया है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: Shahabuddin के बेटे ओसामा शहाब रघुनाथपुर से लड़ेंगे चुनाव, RJD ने दिया टिकट
Topics mentioned in this article