लखनऊ में युवक को सरेराह दौड़ाकर दागी गोलियां, आरोपी फरार, CCTV वायरल

ADCP पूर्वी ने बताया कि गाज़ीपुर थाना के अंतर्गत बंधा रोड पर मुर्शलीन नाम के युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज के लिए लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
मौके पर जांच करती पुलिस.
लखनऊ:

राजधानी लखनऊ में दिन-दहाड़े एक युवक को दौड़ाकर गोली मारने की घटना सामने आयी है. यह मामला लखनऊ के गाज़ीपुर थाना अंतर्गत सर्वोदय नगर कॉलोनी के बंधा रोड का है. जहां मुर्सलीन नाम के युवक पर उसके ही रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला किया. पुलिस ने बताया कि खाने की टेबल पर किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जिसके बाद मुर्सलीन के रिश्तेदारों ने जानलेवा हमला कर दिया. घायल मुर्सलीन का लोहिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.

चश्मदीद ने बताया दौड़ाकर मारी गोलियां

इस पूरे घटनाक्रम के चश्मदीद बालाजी भोजनालय के संचालक सिपाही लाल ने बताया की घायल मुर्सलीन और उसके साथ कुछ लोग यहां खाना खाने आये थे. टेबल पर खाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद मुर्सलीन भागते हुए दिखे, उन्हें तीन गोलियां लगी. हमलावार स्कार्पियो से आए थे. 

हत्या का CCTV फुटेज वायरल

इस घटनाक्रम से जुड़ा एक CCTV सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें 3 चारपहिया गाड़ियों से कुछ लोग अचानक उतरते ही (जिसमें ब्लैक स्कार्पियो, जिसका जिक्र चश्मदीद ने किया) एक तरफ भागते दिखते हैं. इसके बाद एक के बाद एक 5 राउंड फायर की आवाज़ सुनाई देती है. इसके बाद हमलावार भागते हुए दिखाई देते हैं.

हमलावरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित

ADCP पूर्वी ने बताया कि गाज़ीपुर थाना के अंतर्गत बंधा रोड पर मुर्शलीन नाम के युवक को कुछ लोगों ने गोली मार दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को इलाज हेतु लोहिया अस्पताल भर्ती कराया गया. अब तक कि जांच में पता चला कि हमलावार घायल के रिश्तेदार थे. आज खाना खाने के दौरान किसी बात पर आपस में इन सबका विवाद हुआ, जिसके बाद मुर्सलीन के रिश्तेदारों ने उसे गोली मार दी. परिजनों से तहरीर प्राप्त कर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया जा रहा है. आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए थाना स्तर पर 4 टीम का गठन कर दिया गया है. जो लोग भी घटनाक्रम में शामिल होंगे, उन्हें जल्द गिरफ्तार घटना का अनावरण किया जाएगा.

Featured Video Of The Day
Hijab Row के बाद Nitish Kumar की सुरक्षा टाइट! Pakistani Don की धमकी, जान को खतरा? SSG हाई अलर्ट