जेल से छूटते ही पीड़िता से दुष्‍कर्म कर झाड़ियों में फेंका, आरोपी फरार, कांग्रेस ने कानून व्‍यवस्‍था पर उठाए सवाल  

पीड़िता कानपुर की रहने वाली है और साढ़े तीन साल से आरोपी को जानती थी. आरोपी ने अपनी बहन की शादी के नाम पर पीड़िता से 5.60 लाख रुपये लिए थे. साथ ही शादी का वादा भी किया, लेकिन उसने न तो पैसे लौटाए और न ही शादी की.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक महिला झाड़ियों में हाथ-पैर बंधे और दुष्कर्म के बाद मारपीट की शिकार हालत में मिली, जो अस्पताल में भर्ती है.
  • मुख्य आरोपी अंशु मौर्या उर्फ अभय है, जो पहले भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट और धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है.
  • आरोपी ने जेल से रिहाई के बाद पीड़िता को अगवा कर फिर से दुष्कर्म किया और मारपीट कर सुनसान जगह पर फेंक दिया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
लखनऊ:

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से एक सनसनीखेज और दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक महिला झाड़ियों में हाथ-पैर बंधी हुई हालत में मिली, जिसके साथ दुष्कर्म और बेरहमी से मारपीट की आशंका जताई गई है. पीड़िता की हालत नाजुक बनी हुई है और वह अस्पताल में भर्ती है. इस पूरे मामले का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसने प्रदेश में महिला सुरक्षा पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं. दरअसल, लखनऊ के दुबग्गा इलाके में लोगों ने झाड़ियों में एक युवती को बंधी हुई हालत में देखा. उसका चेहरा ढंका हुआ था और हाथ-पैर बंधे हुए थे.

मौके पर मौजूद लोगों ने फौरन पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद युवती को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया. शुरुआती जांच में खुलासा हुआ कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया था और बाद में मारपीट कर सुनसान जगह पर फेंक दिया गया.

जेल से छूटते ही किया क्राइम

इस केस में मुख्य आरोपी अंशु मौर्या उर्फ अभय है, जिस पर पहले भी शादी का झांसा देकर रेप, मारपीट और धोखाधड़ी का मामला दर्ज था. उसे पुलिस ने पहले गिरफ्तार कर जेल भेजा था, लेकिन हाल ही में वह जमानत पर रिहा हुआ था. रिहाई के बाद ही उसने पीड़िता से बदला लेने की योजना बनाई. आरोप है कि उसने युवती के साथ फिर से दुष्‍कर्म कर उसे झाड़ियों में फेंक दिया. 

Advertisement

इस गंभीर मामले पर यूपी कांग्रेस ने X पर यूपी सरकार को घेरते हुए महिला सुरक्षा पर सवाल उठाए हैं. पार्टी ने लिखा कि राजधानी में ही महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं, बाकी प्रदेश का क्या हाल होगा? 

Advertisement

Advertisement

5.60 लाख की ठगी और झूठी शादी

पीड़िता कानपुर की रहने वाली है और साढ़े तीन साल से आरोपी को जानती थी. आरोपी ने अपनी बहन की शादी के नाम पर पीड़िता से 5.60 लाख रुपये लिए थे. साथ ही शादी का वादा भी किया, लेकिन उसने न तो पैसे लौटाए और न ही शादी की. जब पीड़िता ने शादी के लिए दबाव बनाना शुरू किया तो आरोपी ने इंकार कर दिया. इसके बाद रेप और धोखाधड़ी का केस दर्ज हुआ था.

Advertisement

परिवार भी शामिल, घर बुलाकर की थी मारपीट

पीड़िता ने पुलिस को बताया कि 16 मार्च को आरोपी ने उसे अपने घर बुलाया और मामले को रफा-दफा करने का दबाव डाला. जब पीड़िता नहीं मानी तो अंशु और उसके परिवार ने उसके साथ मारपीट की और बेइज्जत कर घर से निकाल दिया. इसके बाद 3 अप्रैल को महिला ने दुबारा थाने में शिकायत की, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार किया गया था.

फिर शिकार बनी वही महिला 

जेल से छूटने के कुछ ही दिन बाद आरोपी ने पीड़िता को अगवा किया, उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर मारपीट कर झाड़ियों में फेंक दिया. मामले में अंशु मौर्या, उसकी बहन, पिता और दो अन्य पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सभी आरोपी फिलहाल फरार हैं. फिलहाल लखनऊ पुलिस का कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Featured Video Of The Day
Jaipur News: 'किश्तें पूरी नहीं हुईं', Viral Video में शख्स ने सुनाई दर्द भरी कहानी
Topics mentioned in this article