लखनऊ के दुबग्गा इलाके में एक महिला झाड़ियों में हाथ-पैर बंधे और दुष्कर्म के बाद मारपीट की शिकार हालत में मिली, जो अस्पताल में भर्ती है. मुख्य आरोपी अंशु मौर्या उर्फ अभय है, जो पहले भी शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, मारपीट और धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है. आरोपी ने जेल से रिहाई के बाद पीड़िता को अगवा कर फिर से दुष्कर्म किया और मारपीट कर सुनसान जगह पर फेंक दिया.