उत्तर प्रदेश के लखनऊ में आयोजित शादी समारोह के दौरान मैरेज हॉल में उस समय अफरातफरी मच गई जब पता चला कि वहां एक तेंदुआ घुस गया है. घटना लखनऊ के पारा के बुद्धेश्वर रिंग रोड स्थित एमएम लॉन में हुई है. मामले की सूचना मिलते ही वन विभाग और पुलिस मौके पर पहुंची और तेंदुए को पकड़ने के लिए ऑपरेशन चलाया गया. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार तेंदुए ने वन विभाग के एक अधिकारी पर हमला भी किया है. इस हमले में वो घायल हो गए है.
कई घंटों तक चला तेंदुए का 'तांडव'
पुलिस के अनुसार मैरेज हॉल में तेंदुए को पकड़ने के लिए कई घंटे तक रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान तेंदुआ काफी देर तक रेस्क्यू टीम को छकाता रहा. आखिरकार कई घंटों की मेहनत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया गया.
तेंदुए को पकड़ने का वीडियो हुआ वायरल
लखनऊ के जिस मैरेज हॉल में तेंदुआ घुसा था और उसे पकड़ने को लेकर जो रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया उसका अब एक वीडियो भी जमकर वायरल हो रहा है. इस वीडियो में दिख रहा है कि किस तरह से तेंदुआ वन विभान और पुलिस टीम पर हमला कर रहा है. और किस तरह से तेंदुए के हमले के डर से पुलिस के अधिकारी मैरेज हॉल से बाहर भागते दिख रहे हैं. आपको बता दें कि तेंदुए के रेस्क्यू के दौरान एक अधिकारी को चोट भी आई है.