Youtube से सिखा फिर मदरसे की आड़ में छापने लगा फेक करंसी, पुलिस ने ऐसे खोली पोल

श्रावस्ती में धड़ल्ले से नकली नोट छापने का मामला समाने आया है, जब बाजारों में नकली नोट का चलन तेज हो रहा था. दुकानों पर 100 और 500 के नकली नोट चलाए जा रहे थे और यह सारे नोट एक मदरसे में छापे जा रहे थे. (Ammar Rizvi की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
लखनऊ:

श्रावस्ती में नए साल पर पुलिस ने बड़े मामले का खुलासा किया श्रावस्ती में धड़ल्ले से नकली नोट छापने का मामला प्रकाश में आया जब बाजारों में नकली नोट का चलन तेज हो रहा था दुकानो पर 100 और 500 के नकली नोट चला रहे थे और यह सारे नोट एक मदरसे में छापे जा रहे थे. जिसका सरगना मदरसे की आड़ में जहां नोट छापने की मशीन चला रहा था.

पूरा मामला उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद भारत नेपाल सीमा से जुड़ा और थाना मल्हीपुर के लक्ष्मनपुर गांव का है जहां पर एक मदरसे  की आड़ में नोट छापने का गोरख धंधा चल रहा था. पुलिस ने नये साल के अवसर पर इस मामले का बड़ा खुलासा किया बताया जा रहा है कि नकली नोट छापने का सरगना मुबारक अली उर्फ नूरी बाबा मदरसे का प्रबंधक है और यूट्यूब देखकर नकली नोट छापने का काम करता था.

इसके बाद बाजारों में नकली नोट का चलन तेज हो गया था. हर रोज कहीं ना कहीं से नकली नोट बाजारों में दिखाई दे रहे थे. पुलिस और SOG की टीम ने मिलकर इस मामले को का खुलासा किया पुलिस में नकली नोट छापने के सरगना नूरी बाबा उर्फ मुबारक अली के साथ पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से प्रिंटर नकली नोट छापने वाली इंक, नकली नोट छापने के कागज और बड़ी संख्या में नकली नोट बरामद हुये है. वंही पुलिस ने सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

Advertisement

श्रावस्ती में नए साल पर पुलिस ने बड़े मामले का खुलासा किया है. श्रावस्ती में धड़ल्ले से नकली नोट छापने का मामला समाने आया है, जब बाजारों में नकली नोट का चलन तेज हो रहा था. दुकानों पर 100 और 500 के नकली नोट चलाए जा रहे थे और यह सारे नोट एक मदरसे में छापे जा रहे थे. जिसका सरगना मदरसे की आड़ में जहां नोट छापने की मशीन चला रहा था.

Advertisement

वहीं जब आरोपी से पूछा गया कि वह कितने दिन से नकली नोट छाप रहा था और अबतक कितने नोट उसने छापे हैं. इस बात पर आरोपी ने कहा कि वह पहली बार नोट छापा है और उसने करीब 10 हजार तक के नकली नोट छापे हैं.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Hyderabad में Miss World 2025 से पहले Miss India के खुलासे | Nandini Gupta | NDTV India