नई दिल्ली:
लंबे इंतजार के बाद अब काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम पूरा हो चुका है. सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Prime Minister Narendra Modi) काशी विश्वनाथ कॉरिडोर ( Kashi Vishwanath Corridor) का लोकार्पण करेंगे. करीब सवा 5 लाख स्क्वायर फीट में बने काशी विश्वनाथ धाम को काशी विश्वनाथ कॉरिडोर भी कहा जाता है. इसमें छोटी बड़ी 23 इमारतें और 27 मंदिर हैं, इससे आप इसकी भव्यता का अंदाजा लगा सकते हैं. अब काशी विश्वनाथ आने वाले श्रद्धालुओं को तंग और संकरे रास्ते से निजात मिलेगी. पूरी जगह को खूबसूरत लाइटों से सजाया गया है. आस-पास के घरों को एक रंग में रंगा गया है. सड़कों से लेकर चौराहे तक झालरे लगाई गई हैं, जिससे इस कॉरिडोर की सुंदरता में चार चांद लग गए हैं. आइए तस्वीरों में देखें, कैसे हो रही है लोकार्पण की भव्य तैयारी...
मंदिरों को सजाने के लिए पत्तिओं और फूलों को काटते दिखे सजावट करने वाले लोग.
मंदिर के बाहर जयकारे लगाते दिखे लोग.
मंदिर को फूलों से सजाया जा रहा है. सजावट करने वाले लोग दिन-रात अपने काम में जुटे हैं.
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर का काम पूरा हो चुका है. मंदिर के बाहर जुटे सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु.
मंदिरों की सजावट के लिए मालाओं बनाते लोग.
मंदिरों की व्यवस्था देखने के लिए आए कर्मी