- कानपुर में पति-पत्नी के झगड़े में दो साल के मासूम की मौत हो गई. पत्नी ने पति पर गंभीर आरोप लगाए हैं.
- मां का आरोप है कि बच्चे के दिल में छेद था. पिता उसके इलाज में लापरवाही बरत रहा था.
- बच्चे की तबीयत खराब होने पर पति-पत्नी में झगड़ा हुआ. पिता ने गुस्से में बच्चे को पटक दिया.
दो साल का एक बच्चा जो परिवार का इकलौता चिराग था. वो चिराग बुझ गया. बच्चे की मां का आरोप है कि पिता ने ही जमीन पर पटककर उसकी जान ले ली. इतना ही नहीं, 8-9 घंटे तक कमरे में बंद रखा, जिससे उसकी मौत हो गई. घटना के पीछे पति-पत्नी का आपसी विवाद बताया जा रहा है, लेकिन कहानी में कई अहम सवाल भी उठ रहे हैं.
मामला कानपुर के सेन पश्चिम पारा थाना इलाके के सिद्धार्थ नगर का है. यहां सीसीटीवी कैमरे लगाने का काम करने वाले मनोज उर्फ मयंक सैनी के घर में गुरुवार दोपहर को यह दर्दनाक घटना हुई. मनोज की तीन साल पहले दीक्षा से शादी हुई थी. उनका दो साल का बेटा स्वास्तिक था.
दीक्षा का आरोप है कि स्वास्तिक के दिल में छेद था और मनोज उसके इलाज में लापरवाही बरत रहा था. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, गुरुवार को स्वास्तिक की तबीयत खराब हुई तो इलाज के बाद घर लौटने पर उसने मायके जाने की बात कही.
दीक्षा का आरोप है कि मायके जाने की बात पर पति-पत्नी दोनों के बीच झगड़ा हुआ. गुस्से में मनोज ने अपने बेटे स्वास्तिक को जमीन पर पटक दिया. बच्चे के सिर से खून बहने लगा, लेकिन मनोज ने उसे 8-9 घंटे तक कमरे में बंद रखा. इसकी वजह से उसकी मौत हो गई.
इस मामले में कई सवाल अनसुलझे हैं. क्या वाकई मनोज ने गुस्से में आकर अपने बेटे को पटका था, या यह सिर्फ एक दुर्घटना थी? फिलहाल पुलिस ने बच्चे के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. रिपोर्ट आने के बाद आगे कार्यवाही की जाएगी. मासूम स्वास्तिक की मौत ने पूरे परिवार को झकझोर कर रख दिया है.