कानपुर: 'स्मृति' के 45वें आयोजन में गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने बांधा समा

पद्मश्री गायिका कविता कृष्णमूर्ति ने शनिवार को कानपुर के लाजपत भवन में आयोजित हुए 'स्मृति' के 45वें आयोजन में अपनी आवाज से वहां मौजूद लोगों में समा बांध दिया. कार्यक्रम के दौरान कविता कृष्णमूर्ति ने अपने कई फेमस गाने लोगों को सुनाए.

विज्ञापन
Read Time: 1 min
'स्मृति' के 45वें आयोजन में पद्म श्री कविता कृष्णमूर्ति मुख्य कलाकार थीं.
कानपुर:

'स्मृति' साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था गत 45 वर्षों से कानपुर में कला के सम्मान में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन करती आ रही है. इसके वार्षिक आयोजन में देश के कई नामचीन और दिग्गज कलाकार शिरकत कर चुके हैं. जिनमें बिरजू महाराज, पंडित जसराज, गिरिजादेवी, शुभा मुद्गल जैसे नाम शामिल रहे हैं. इसी शृंखला में 8 मार्च को कानपुर के लाजपत में आयोजित हुए स्मृति के 45 वें आयोजन में पद्म श्री कविता कृष्णमूर्ति मुख्य कलाकार थीं. इसके अलावा ध्रुपद गायक पंडित विनोद द्विवेदी और उनके पुत्र आयुष द्विवेदी ने शास्त्रीय संगीत की अद्भुत पेशकश की.

शास्त्रीय संगीत के साथ-साथ कविता के स्वरों में "दिल ने कहा चुके से' जैसे गीतों ने सभागार में मौजूद सभी आयु वर्ग के संगीत प्रेमियों को कार्यक्रम की समा में बांधे रखा. संस्था के संस्थापक राजेंद्र मिश्रा और संस्था के अध्यक्ष विवेक चतुर्वेदी ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का स्वागत एवं अभिवादन किया.

Featured Video Of The Day
India China Trade War: क्या भारत की बढती ताकत से चीन परेशान हो गया | X-Ray Report |Meenakshi Kandwal