कार चोरी के मामले में कानपुर के पुलिस आयुक्त इलाहाबाद हाईकोर्ट में पेश हुए

पुलिस आयुक्त ने न्यायालय को बताया कि निचली अदालत के आदेश के बावजूद कार चोरी के मामले में जिस पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी उसे निलंबित कर दिया गया है

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
प्रयागराज/कानपुर:

कानपुर के पुलिस आयुक्त डॉ आरके स्वर्णकार वाहन चोरी की प्राथमिकी दर्ज करने में देरी से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में बृहस्पतिवार को न्यायालय के समक्ष पेश हुए.

पुलिस आयुक्त ने न्यायालय को बताया कि निचली अदालत के आदेश के बावजूद कार चोरी के मामले में जिस पुलिस अधिकारी ने प्राथमिकी दर्ज नहीं की थी उसे निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने अदालत को बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है.

इससे पहले न्यायमूर्ति मनोज बजाज ने एक दिसंबर को याचिका पर सुनवाई करते हुए कानपुर के पुलिस आयुक्त को अदालत में पेश होने का निर्देश दिया था.

शिकायतकर्ता रविकांत ने अदालत में याचिका दाखिल कर आरोप लगाया था कि 20 सितंबर 2023 के निचली अदालत के आदेश के बावजूद उनके वाहन की चोरी के संबंध में संबंधित पुलिस अधिकारी ने कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की है.

(इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack पर क्यों आमाने-सामने हुए Sharad Pawar - Devendra Fadnavis