कानपुर में भी मोहाली जैसा मामला, छात्राओं का आरोप- नहाते वक्‍त हॉस्‍टल कर्मचारी ने बनाया VIDEO

लड़कियों का आरोप है कि उनके नहाते वक़्त कर्मचारी रोशनदान के ज़रिए वीडियो बनाता था.  पुलिस ने हॉस्टल कर्मचारी को गिरफ़्तार कर मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है.

विज्ञापन
Read Time: 9 mins
लड़कियों का आरोप है, उनके नहाते वक़्त कर्मचारी रोशनदान से वीडियो बनाता था.
कानपुर:

चंडीगढ़ हॉस्टल एमएमएस कांड के बाद कानपुर में भी अश्लील वीडियो का मामला सामने आया है.  रावतपुर थाना क्षेत्र के काकादेव में बने साईं निवास गर्ल्स हॉस्टल में छात्राओं ने कर्मचारी पर अश्लील वीडियो बनाने का आरोप लगाया है. हॉस्टल में काम कर रहे कर्मचारी के मोबाइल पर छात्राओं  का अश्लील वीडियो पाया गया था, जिसके बाद छात्राओं ने थाने में हंगामा किया. आरोप है कि रावतपुर थाने की पुलिस मामले को दबाने में जुटी है और छात्राओं को मीडिया से बात नहीं करने दी जा रही है.

लड़कियों का आरोप है कि उनके नहाते वक़्त कर्मचारी रोशनदान के ज़रिए वीडियो बनाता था.  पुलिस ने हॉस्टल कर्मचारी को गिरफ़्तार कर मुक़दमा दर्ज़ कर लिया है. आरोपी के मोबाइल को फ़ोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है.

* छात्रा से 'कॉन्डोम' वाली टिप्पणी पर फंस गईं IAS अधिकारी, CM नीतीश ने दिए जांच के आदेश
* कांग्रेस अध्यक्ष पद का चुनाव नहीं लड़ेंगे अशोक गहलोत, "सोनिया गांधी से मांगी माफी"

Advertisement

चंडीगढ़ विश्वविद्यालय में एमएमएस कांड की क्या है सच्चाई?

Featured Video Of The Day
Top Headlines: Adampur Airbase | PM Modi | Operation Sindoor | CBSE Board Result | Donald Trump