बंटी-बबली 2.0: बॉयफ्रेंड फंसा, गर्लफ्रेंड फरार- फिल्मी स्टाइल में करते थे शराब की चोरी

कानपुर के एक मॉल में प्रेमी जोड़े ने फिल्मी अंदाज़ में शराब की चोरी की.एक बोतल का भुगतान कर दूसरी चुराते थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • कानपुर के साउथ एक्स मॉल में ग्लोबल वाइन्स नाम की शराब की दुकान से महीनों से महंगी विदेशी शराब गायब हो रही थी
  • सीसीटीवी फुटेज में पता चला कि नबील और श्रेया नामक प्रेमी जोड़ी शराब की एक बोतल खरीदकर दूसरी चोरी कर लेते हैं
  • 3 नवंबर को नबील और श्रेया शराब चोरी करते हुए पकड़े गए, दुकान के कर्मचारियों ने उन्हें रंगे हाथों पकड़ लिया
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
कानपुर:

फिल्मों में आपने बंटी-बबली की जोड़ी को ठगी करते देखा होगा, लेकिन कानपुर के साउथ एक्स मॉल में असली जिंदगी की एक जोड़ी ने ऐसा कारनामा कर दिखाया कि पुलिस भी हैरान रह गई. महीनों से ग्लोबल वाइन्स नाम की शराब की दुकान से महंगी विदेशी शराब गायब हो रही थी. दुकान मालिक राघवेंद्र पांडेय जब हर बार स्टॉक मिलाते तो घाटा ही घाटा मिलता.
थक-हारकर उन्होंने सीसीटीवी कैमरे खंगाले, और सामने आई एक फिल्मी स्क्रिप्ट जैसी कहानी.

जूही की सफेद कॉलोनी का नबील और बर्रा की रहने वाली श्रेया शर्मा, एक प्रेमी जोड़ा, जो हर बार दुकान में ग्राहक बनकर आता. नबील एक बोतल खरीदता, पेमेंट करता और श्रेया बड़ी सफाई से दूसरी बोतल अपने कपड़ों में छिपा लेती. फिर दोनों एक के दाम में दो का मजा लेकर निकल लेते.

लेकिन सोमवार, 3 नवंबर को इनका 'मिशन रम' आखिरी साबित हुआ. नबील ने ओल्ड मंक खरीदी और श्रेया ने बकार्डी लेमन चुरा ली. लेकिन इस बार दुकान के कर्मचारी सतर्क थे. जैसे ही दोनों बाहर निकले, स्टाफ ने उन्हें रोक लिया. घबराकर श्रेया ने चोरी की बोतल नबील को थमा दी और स्कूटी स्टार्ट कर हवा हो गई.

नबील बोतल समेत रंगे हाथों पकड़ा गया. पूछताछ में उसने अपनी गर्लफ्रेंड का नाम-पता भी उगल दिया. जूही पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है और अब श्रेया की तलाश जारी है. इस फिल्मी चोरी की कहानी ने सोशल मीडिया पर भी खूब सुर्खियां बटोरी हैं. 

ये भी पढ़ें-: चटनी क्यों गिराई... 45 साल के पेंटर की बेरहमी से हत्या, 2 घंटे तक प्रताड़ित करने के बाद मारा चाकू

Featured Video Of The Day
Bihar CM Nitish Kumar ने किया मतदान, साथ में बेटे भी रहे मौजूद | First Phase Polling
Topics mentioned in this article