संभल पुलिस ने जावेद हबीब के खिलाफ जारी किया लुकआउट नोटिस, 100 करोड़ की ठगी का आरोप

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे पर सौ से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी का आरोप है और इसी को लेकर उनके खिलाफ 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस ने परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिल्ली-मुंबई के ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी शुरू की है. (सत्यपाल सिंह की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
(फाइल फोटो)
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • संभल पुलिस ने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब और उनके परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है
  • जावेद हबीब के बेटे समेत तीन अन्य लोगों पर कुल बीस मुकदमे दर्ज किए गए हैं
  • जांच में पांच से सात करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
संभल:

संबल पुलिस ने मशहूर हेयर स्टाइलिश जावेद हबीब के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी किया है. जानकारी के मुताबिक जावेद हबीब के बेटे समेत तीन अन्य लोगों पर 20 मुकदमें दर्ज किए गए हैं. उनके परिवार के सदस्यों के खिलाफ भी लुक आउट सर्कुलर जारी किया गया है. एसपी के अनुसार प्रथम दृश्य में 5 से 7 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है. पीड़ित अपनी शिकायत दर्ज कर रहे हैं और ऐसे में आंकड़ा बढ़ने की संभावना जताई जा रही है. 20 एफआईआर में अब तक एक करोड़ रुपए तक के घोटाले का खुलासा हुआ है.

मशहूर हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब, उनके बेटे पर सौ से अधिक लोगों से करोड़ों की ठगी का आरोप है और इसी को लेकर उनके खिलाफ 20 एफआईआर दर्ज की गई हैं. पुलिस ने परिवार के खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिल्ली-मुंबई के ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी शुरू की है. 

पुलिस जांच में हबीब की पत्नी FLC कंपनी की फाउंडर पाई गईं हैं. पुलिस संपत्तियों और डिजिटल ट्रांजैक्शन की पड़ताल कर रही है. संभल में 2023 में किया गया था बड़े स्तर पर FLC नाम से कार्यक्रम का आयोजन. कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को निवेश के लिए भरोसे में लिया गया था. 100 से ज्यादा लोगो ने इसमें लाखों का निवेश किया था. 

Featured Video Of The Day
बहन के Affair से नाराज़ भाई बना जल्लाद, पानी में डुबोकर मारा, फिर बैठा रहा लाश के पास | Gorakhpur