- इकरा हसन ने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट पर उनके साथ अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है.
- इकरा हसन और नगर पंचायत अध्यक्ष शमा परवीन क्षेत्र की समस्याओं को लेकर एडीएम से मिलने गई थीं.
- इकरा हसन ने बताया कि जब वे एडीएम कार्यालय पहुंचीं तो उन्हें कार्यालय से बाहर निकलने को कहा गया.
उत्तर प्रदेश के के कैराना से सांसद इकरा हसन फिलहाल सुर्खियों में बनी हुई हैं. सुर्खियों में बने रहने की मुख्य वजह है इकरा हसन का वो आरोप जो उन्होंने अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट यानी एडीएम पर लगाए हैं. इकरा हसन ने कहा है कि जब मैं एडीएम के पास शिकायत लेकर पहुंची तो मेरे साथ अभद्रता की गई. एडीएम ने कथित तौर पर इकरा हसन से कहा कि वह उनके कार्यालय से बाहर चली जाएंग.
उन्होंने कहा कि एडीएम ई की मानसिकता महिला विरोधी है. जबकि भाजपा एक और नारी सशक्तिकरण और 33 पर्सेंट आरक्षण देने की बात महिलाओं को करती हैं. लेकिन इस तरह की घटना उन बातों पर सवालिया निशान खड़े करती है. उन्होंने कहा कि एडीएम संतोष बहादुर सिंह को ट्रेनिंग की आवश्यकता है जिसमें उन्हें महिलाओं के साथ और जनप्रतिनिधियों के साथ व्यवहार करने की सिख मिले. उनके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए. और उन्हें वहां से पद से हटा देना चाहिए जिससे महिला प्रतिनिधियो के साथ सम्मान पूर्वक बात हो सके. और आम जनता की समस्या का समाधान हो सके. (इनपुट विवेक कुमार)