शस्त्र लाइसेंस से जुड़े एक मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा, अधिकारी निर्धारित समय का पालन नहीं कर रहे

हाईकोर्ट ने कहा कि अभी हम इस मामले में कोई विपरीत आदेश नहीं पारित कर रहे है मगर यदि जिलाधिकारी शासनादेश का पालन नहीं करते हैं तो मुख्य सचिव कार्रवाई करें और यदि कोई अधिकारी जिला अधिकारी को समय से रिपोर्ट नहीं दे रहा है तो जिला अधिकारी उसके विरुद्ध कार्रवाई करें.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
प्रयागराज:

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने शस्त्र लाइसेंस से जुड़े एक मामले में महत्वपूर्ण आदेश देते हुए कहा है कि शस्त्र लाइसेंस के लिए दिए जाने वाले आवेदनों का समय सीमा के अंदर निस्तारण किया जाना आवश्यक है. कोर्ट ने कहा है कि समय सीमा के अंदर आवेदनों का निस्तारण नहीं करने वाले डिस्ट्रक्ट मजिस्ट्रेट व अन्य अधिकारियों के खिलाफ मुख्य सचिव कार्रवाई करें. कोर्ट ने प्रदेश के सभी डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट से भी कहा है कि वह शस्त्र लाइसेंस के लंबित आवेदनों की नियमित रूप से निगरानी करें और साथ ही राज्य सरकार को भी इसकी निगरानी का तंत्र विकसित करने का निर्देश दिया है.

गौरतलब है कि मैनपुरी के शिव ओम की याचिका पर सुनवाई करते हुए इससे पहले जस्टिस विक्रम डी चौहान ने 17 फरवरी को राज्य सरकार से इस संबंध में जानकारी मांगी थी कि शस्त्र लाइसेंस के लिए दिए जाने वाले आवेदनों का समय सीमा के अंदर निस्तारण क्यों नहीं किया जा रहा है जबकि शस्त्र अधिनियम में आवेदन निस्तारण किए जाने की समय सीमा तय की गई है. मंगलवार को इस आदेश के जवाब में चीफ स्टैंडिंग कौंसिल कुणाल रवि सिंह ने कोर्ट को अवगत कराया की 10 मार्च 2025 को राज्य सरकार ने शासनादेश जारी कर दिया है और सभी जिलाधिकारी को निर्देश दिया गया है कि शस्त्र आवेदनों का निस्तारण शस्त्र अधिनियम में तय की गई समय सीमा के अंदर हर हाल में किया जाए. 

इस पर हाईकोर्ट ने कहा कि अभी हम इस मामले में कोई विपरीत आदेश नहीं पारित कर रहे है मगर यदि जिलाधिकारी शासनादेश का पालन नहीं करते हैं तो मुख्य सचिव कार्रवाई करें और यदि कोई अधिकारी जिला अधिकारी को समय से रिपोर्ट नहीं दे रहा है तो जिला अधिकारी उसके विरुद्ध कार्रवाई करें.

Advertisement

हाईकोर्ट ने पुलिस सहित सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि शस्त्र लाइसेंस के मामले में वह जिलाधिकारी के निर्देशों का पालन करें. कोर्ट ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश दिया है कि वह अपने जिले में शस्त्र लाइसेंस के लंबित प्रार्थना पत्रों का ब्यौरा इकट्ठा करें और 45 दिन के अंदर उसे मुख्य सचिव को भेजें. यदि कोई आवेदन तय समय सीमा से अधिक समय से लंबित है तो उसका तत्काल निस्तारण किया जाए. 

Advertisement

कोर्ट ने स्पष्ट किया कि नागरिकों को केवल यह निर्देश प्राप्त करने के लिए इस न्यायालय में आने के लिए मजबूर नहीं किया जा सकता कि विशेष अधिकारी अपनी शक्ति का प्रयोग कर सकता है. अधिकारी का यह कर्तव्य है कि वह उक्त अधिकारी को दिए गए वैधानिक निर्देश का प्रयोग करे। कोर्ट ने अपने आदेश में कहा कि जहां तक ​​वर्तमान मामले का सवाल है राज्य सरकार की तरफ से के मुख्य स्थायी अधिवक्ता ने प्रस्तुत किया है कि याचिकाकर्ता के शस्त्र लाइसेंस आवेदन को 7 मार्च 2025 के आदेश द्वारा खारिज कर दिया गया है और इसकी एक प्रति याचिकाकर्ता के वकील को प्रदान की गई है.

Advertisement

इस स्तर पर याचिकाकर्ता के वकील ने प्रस्तुत किया है कि उन्हें कानून के अनुसार इसे चुनौती देने की अनुमति दी जा सकती है. कोर्ट ने कहा कि याचिका का निपटारा याचिकाकर्ता को कानून के अनुसार इसे चुनौती देने की स्वतंत्रता के साथ किया जाता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sanjay Nishad Exclusive Interview: UP के मंत्री Sanjay Nishad ने क्यों कहा- 'पव्वा नहीं, पॉवर चाहिए'
Topics mentioned in this article