मथुरा:
आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग में मथुरा के पास आबकारी विभाग ने एक कार को कब्जे में लिया है, जिसमें कुछ तस्वर अवैध शराब लेकर जा रहे थे. जानकारी के मुताबिक इस शराब की कीमत लगभग 2 लाख रुपये बताई जा रही है. आबकारी विभाग ने कार से करीब 290 बोतल और 349 हाफ बोतल जब्त की हैं.
जानकारी के मुताबिक इस अवैध शराब को हरियाणा से बिहार ले जाया जा रहा था लेकिन आगरा-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग पर आबकारी विभाग ने चेकिंग के लिए कार को रुकवा लिया और तभी कार से शराब जब्त की गई. शराब की बोतलें पूरी कार में भरी हुई थीं और इसकी तस्वीर भी सामने आई है. इसके साथ ही पुलिस ने दो अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया है.
Featured Video Of The Day
Rahul Gandhi Press Conference: राहुल का दावा Haryana की लिस्ट में UP के Voter का नाम | Breaking














