बैरिकेड से फायरिंग तक... महिला पुलिस ने गाजियाबाद में बदमाश को कैसे धर दबोचा, जानें हर एक बात

पुलिस ने जिस बदमाश को धर दबोचा है, वह लूट, चोरी और छिनैती जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी, चोरी का एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, साथ ही अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
महिला पुलिस ने बदमाश का कैसे धर दबोचा.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजियाबाद में पहली बार महिला पुलिस टीम ने एक अपराधी का एनकाउंटर किया है.
  • बदमाश जितेंद्र ने पुलिस पर फायरिंग की, जिसके जवाब में महिला पुलिस ने जवाबी कार्रवाई कर उसे घायल कर दिया.
  • गिरफ्तार आरोपी जितेंद्र पर लूट, चोरी और छिनैती के आठ से अधिक मुकदमे दर्ज हैं और वह अलीगढ़ का रहने वाला है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाज़ियाबाद:

उत्तर प्रदेश में एक अनोखा एनकाउंटर हुआ है, जिसे अंजाम दिया महिला पुलिस टीम ने. इस मामले की चर्चा जोरों पर है. दरअसल ये पहली बार ही है जब गाजियाबाद में किसी बदमाश का एनकाउंटर (Ghaziabad Encounter) महिला पुलिस ने किया है. महिला पुलिस की टीम ने कैसे एनकाउंटर कर एक बड़े अपराधी को धर दबोचा, महिला पुलिस की जुबानी जानिए.

ये भी पढ़ें- गाजियाबाद में पहली बार महिला पुलिस ने किया 'शौकीन' बदमाश का एनकाउंटर

ऐसे पकड़ा गया लूट और छिनैती का अपराधी

गाज़ियाबाद में जिले मे चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था. जिसमें लोहिया नगर चौकी कट पर पुलिस बेरियर लगाकर चेकिंग की जा रही थी. उसी समय एक व्यक्ति मेरठ तिराहे से आता दिखाई दे रहा था. जिसे रोकने का इशारा पुलिस ने किया. लेकिन रुकने के बजाए उस शख्स ने अपनी स्कूटी मोड़ी और फिसल कर गिर गया. उसने महिला पुलिस टीम को देखा और जान से मारने के इरादे से पुलिस टीम पर फायर कर दी. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने बदमाश पर गोली चला दी. पैर में गोली लगते ही बदमाश घायल होकर जमीन पर गिर गा. उसे इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

महिला पुलिस ने किया बदमाश का एनकाउंटर

पुलिस ने जिस बदमाश को धर दबोचा है, वह लूट, चोरी और छिनैती जैसी घटनाओं में शामिल रहा है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से एक स्कूटी, चोरी का एक टैबलेट, एक मोबाइल फोन, साथ ही अवैध असलहा और कारतूस बरामद किए गए हैं. बदमाश का नाम जितेंद्र है. वह मूलरूप से उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ का रहने वाला है. ज़िले में उस पर अलग-अलग थानों में 8 से ज्यादा मुकदमे दर्ज हैं. उसके खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है.

शौक पूरे करने के लिए करता था लूट

पूछताछ के दौरान बदमाश जितेंद्र ने बताया कि वह एनसीआर क्षेत्र से बाइक-स्कूटी वगैरह चोरी कर उसकी मदद से राह चलते लोगों से उनके फोन, कैश जैसा सामान छीनकर फरार हो जाता था. फिर वह लूटे गए सामान को सस्ते दामों में बेचकर पैसे कमाता था. इस पैसों से वह अपने अन्य शौक पूरे करता था.

बदमाश के पास से लूट का सामान जब्त

बदमाश ने इस बात का भी खुलासा किया है कि उसके पास से बरामद टैबलेट और फोन उसने रविवार रात थाना क्रासिंग रिपब्लिक कमला हॉल के पास एक मकान से चोरी किए थे. वहीं उसके पास से मिली स्कूटी भी उसने पिछले साल दिल्ली से चोरी की थी. मुठभेड़ में गिरफ्तार होने के बाद घायल बदमाश बोला कि अब वह फिर से पुलिस पर फायरिंग हीं करेगा. बचने के लिए उसने ऐसा किया था. इसके साथ ही वह महिला पुलिस को सॉरी बोलता हुआ नजर आया.

Featured Video Of The Day
Navratri में कुट्टू का आटा खाने से 200 लोग बीमार, हड़कंप मचा, उपचार के लिए पहुंचे अस्पताल | Delhi