समाजवादी पार्टी नहीं, अल्लाह से उम्मीद... जेल में मिलने पहुंचीं आजम खान की पत्नी का छलका दर्द

गुरुवार को सपा के पूर्व नेता आजम खान की पत्नी ने उनसे सीतापुर जेल में मुलाकात की. इस मुलाकात के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अब मुझे सिर्फ अल्लाह से उम्मीद है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
आजम खान और उनकी पत्नी.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सपा के पूर्व वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद हैं.
  • गुरुवार को उनकी पत्नी तंजीम फातिमा और बेटे ने उनसे मुलाकात की.
  • मुलाकात के बाद तंजीम ने कहा कि उन्हें अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है.
  • तंजीम ने कहा कि उनकी उम्र अधिक हो गई है. जेल की जिंदगी आसान नहीं होती.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सीतापुर:

समाजवादी पार्टी के पूर्व वरिष्ठ नेता आजम खान इन दिनों सीतापुर जेल में बंद है. गुरुवार को उनकी पत्नी और राज्यसभा की पूर्व सासंद तंजीम फातिमा, उनके बेटे अदीब आजम और सपा नेता शावेज खान मिलने जेल पहुंचे. मुलाकात के लिए सभी ने पहले ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया था, फिर निर्धारित प्रक्रिया के तहत जेल परिसर में दाखिल हुए. आजम खान से तकरीबन 30 मिनट तक परिवार की मुलाकात हुई. मुलाकात के बाद जेल के बाहर आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा ने मीडिया से बात की. इस बातचीत के दौरान दर्द छलका. उन्होंने बातचीत में कहा कि मुझे अब किसी से कोई उम्मीद नहीं है. मुझे अब अल्लाह से उम्मीद है. 

सपा नेता अब आजम खान से नहीं मिलते... पत्नी बोलीं- अब केवल अल्लाह से उम्मीद

जेल में आजम खान से मुलाकात के बाद जब मीडिया ने तंजीम फातिमा से सवाल किया गया कि समाजवादी पार्टी के कोई बड़े नेता आजम खान से मिलने नहीं आते हैं, एक वक्त था हर कोई उनसे मिलता जुलता था. टिकट की पैरवी करता था. तब तंजीम फातिमा ने जवाब दिया कि मुझे किसी से कोई उम्मीद नहीं है, मुझ बस अल्लाह से उम्मीद है.

इतनी गर्मी, एक कोठरी में रह रहे... तबीयत कैसे खराब नहीं होगीः तंजीम

आजम खान की तबीयत पर तंजीम फातिमा ने कहा कि स्वास्थ्य तो ठीक नहीं है. जमानत की प्रक्रिया चल रही है. फिर उन्होंने कहा कि इतनी ज्यादा गर्मी, एक कोठरी में रह रहे हैं... उम्र भी अधिक हो गई है. जेल की जिंदगी आसान नहीं होती. तबीयत कैसे खराब नहीं होगी.

कुछ दिनों पहले ही आजम खान की पत्नी और बेटे जेल से हुए रिहा

मालूम हो कि आजम खान की पत्नी तंजीम फातिमा भी पहले रामपुर जेल में बंद थी. कुछ दिनों पहले ही वो जेल से निकली हैं. उनके बेटे अब्दुल्ला आजम खान भी हरदोई जेल से रिहा हो चुके हैं. लेकिन आजम खान अब भी सीतापुर जेल में बंद हैं. पिछले शनिवार को जब अब्दुल्ला आजम ने पिता से मुलाकात की थी. तब भी उन्होंने बताया था कि आजम खान की तबीयत लगातार खराब बनी हुई है. 
 

Featured Video Of The Day
Putin House Drone Attack Ukraine: पुतिन के घर पर हमले के बाद Russia ने तानी Nuclear Oreshnik missile