उत्तर प्रदेश के बागपत में ऑनर किलिंग का एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां दिल्ली के एक छात्र को अगवा कर लिया गया और बागपत में ईंट और डंडों से पीट-पीटकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी गई. आरोपियों ने एक लड़की से वीडियो चैटिंग और कॉल करवाया था और हिमांशु को घर से बाहर बुलाया था और इसके बाद उसका अपहरण कर लिया था. हत्या के बाद लड़की की मां ने ही वीडियो कॉल कर हिमांशु के परिजनों को घटना की जानकारी दी थी. इसके बाद हिमांशु के परिजन लड़की की मां को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे और हिमांशु के शव को बरामद किया.
बता दें कि 20 वर्षीय हिमांशु शर्मा दिल्ली के करतार नगर चौथा पुस्ता का रहने वाला था. हिमांशु के ताऊ सुनील शर्मा ने बताया कि हिमांशु का पड़ोसी पवन 6 जुलाई की दोपहर करीब दो बजे घर से बुलाकर अपने साथ ले गया था. घर के बाहर जाते ही आरोपी पवन, अजय, तीन रिश्तेदार और चार अज्ञात लोगों ने हिमांशु को अगवा कर लिया. इसके बाद रात में करीब साढ़े दस बजे अजय की मां सुंदरी ने फोर कर हिमांशु की मां रजनी शर्मा को बताया कि हमने तुम्हारे बेटे हिमांशु को ग्राम पाबला बेगमाबाद जनपद बागपत के जंगल में ले जाकर मार दिया गया है.
दो युवको को पुलिस ने किया गिरफ्तार
हिमांशु के परिवार और रिश्तेदार सुंदरी को जबरदस्ती साथ लेकर पाबला में घटनास्थल पर पहुंचे. जहां पर हिमांशु का शव पड़ा मिला. इसके बाद उन लोगों ने सोचा कि हिमांशु शायद बच जाए और इसलिए वो उसे अस्पताल ले जाने लगे. तभी रास्ते में उन्हें पुलिस की गाड़ी गश्त करते हुए नजर आई और उन्होंने पुलिस को इस घटना की जानकारी दी. इसके बाद पुलिस ने घटनास्थल से दो युवकों को पकड़ लिया. वहीं जिला अस्पताल के चिकिस्तकों ने हिमांशु को मृत घोषित कर दिया.
क्या बोले बागपत सीओ हरीश भदौरिया
सीओ हरीश भदौरिया ने कहा, "सुबह साढ़े चार बजे बागपत पुलिस को सूचना मिली कि एक युवक को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिसका नाम हिमांशु हैं और उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई है. मौके पर दो युवक संदिग्ध हालत में हिरासत में लिए हैं जिनके नाम सोमपाल पाबला और आकाश है. इस पूरी घटना पर मामला दर्ज कर लिया गया है. हिमांशु के शव का पोस्टमार्टम कराया गया है और आगे जांच की जा रही है."