हरदोई : कोर्ट से लौट रही थी पुलिस, बैलेंस बिगड़ने से तलाब में गिरी जीप, महिला सिपाही की मौत

यह हादसा थाना कासिमपुर इलाके में गौसगंज कासिमपुर मार्ग पर रानी फूड कैफे के पास का है, जहां अनियंत्रित होकर पुलिस जीप तालाब में गिरने से महिला आरक्षी शशि सिंह की मौत हो गई जबकि एक दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए. (आसिफ की रिपोर्ट)

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
हरोदई:

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में पुलिस चौकी की सरकारी जीप अनियंत्रित होकर तालाब में गिरने से एक महिला सिपाही की मौत हो गई. जबकि एक सब इंस्पेक्टर और दो सिपाही घायल हो गए. महिला सिपाही और दरोगा एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में पीड़िता का न्यायालय में बयान कराने आए थे. इसके बाद वापस दोनों पुलिस चौकी पहुंचे और सरकारी जीप से थाने जा रहे थे तभी रास्ते में एक तालाब के पास पुलिस जीप अनियंत्रित होकर तालाब में गिर गई.

ग्रामीणों की मदद से सभी को बाहर निकाला गया  लेकिन तब तक महिला सिपाही की मौत हो गई वहीं घायल दरोगा और सिपाहियों को उपचार के लिए सीएचसी में भर्ती कराया गया. जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है.

यह हादसा थाना कासिमपुर इलाके में गौसगंज कासिमपुर मार्ग पर रानी फूड कैफे के पास का है, जहां अनियंत्रित होकर पुलिस जीप तालाब में गिरने से महिला आरक्षी शशि सिंह की मौत हो गई जबकि एक दरोगा और दो सिपाही घायल हो गए.

दरअसल दरोगा प्रणवीर सिंह और महिला आरक्षी शशि सिंह एक किशोरी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने के मामले में न्यायालय में पीड़िता के बयान कराने आए थे. न्यायालय से दोनों पुलिस चौकी गौसगंज पहुंचे जहां से दरोगा प्रणवीर सिंह,महिला आरक्षी शशि सिंह,आरक्षी शुभम यादव और मनोज कुमार पुलिस चौकी की सरकारी जीप से थाना कासिमपुर जा रहे थे. रास्ते में सड़क के किनारे तालाब में पुलिस जीप अनियंत्रित होकर गिर गई. हादसे में महिला आरक्षी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि स्थानीय लोगों की मदद से दरोगा और दो सिपाहियों को उपचार के लिए एंबुलेंस की मदद से सीएचसी संडीला भिजवाया गया.

जहां से डॉक्टर ने हालत गंभीर देखते हुए लखनऊ मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया है हादसे के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और महिला आरक्षी के परिजनों को घटना की सूचना दी गई है।

Featured Video Of The Day
Illegal Weapons के जखीरे का VIDEO, आपत्तिजनक फोटो, Raja Bhaiya की बढ़ी मुश्किल? | Syed Suhail UP