कुंभ में हमले की साजिश रचने में शामिल था हैप्पी पासिया! भारत आते ही यूपी ATS करेगी पूछताछ

हैप्पी पसिया का पार्टनर खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा है, जो ISI के साथ मिलकर पंजाब और उत्तर प्रदेश में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
FBI की गिरफ्त में हैप्पी पासिया

FBI के द्वारा पकड़े गए बब्बर खालसा इंटरनेशनल गैंग से जुड़े हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया का कुंभ हमले की साजिश में भी कनेक्शन सामने आया है.  भारत आते ही यूपी की एटीएस हैप्पी पासिया से पूछताछ करेगी. महाकुंभ में आतंकी हमला करने आया लजर मसीह का बेहद करीबी दोस्त और हैंडलर है हैप्पी पसिया.  एसटीएफ ने शुरुआती पूछताछ में कुंभ में हमले की साजिश में ISI के शामिल होने का दावा किया था.

कुंभ में हमले की साजिश ISI और BKI ने मिलकर रची 

कुंभ में हमले की साजिश ISI और BKI ने मिलकर रची थी. एसटीएफ की इंटेरोगेशन में लजर मसीह के मददगार हैप्पी का नाम आ चुका है. लजर मसीह की इंटेरोगेशन में खुलासा हुआ था.  अमेरिका में बैठा राहुल उर्फ काका के जरिए ही लजर मसीह का हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी पसिया से संपर्क हुआ था. हरप्रीत पसिया को लजर मसीह ने कई बार हैंड ग्रेनेड, चाइनीज पिस्टल सप्लाई की थी. हैप्पी पसिया का पार्टनर खालिस्तानी आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा है, जो ISI के साथ मिलकर पंजाब और उत्तर प्रदेश में आतंकी घटना को अंजाम देने की साजिश रच रहे.

लजर मसीह से एसटीएफ की पूछताछ में किया था ये खुलासा

लजर मसीह से एसटीएफ ने पूछताछ में खुलासा किया था कि महाकुंभ में आतंकी हमले के पीछे ISI और BKI (बब्बर खालसा इंटरनेशनल) के मददगार थे. बब्बर खालसा इंटरनेशनल के जर्मनी बेस्ड मॉड्यूल स्वर्ण सिंह उर्फ जीवन फौजी के साथ-साथ पाकिस्तान में बैठे आतंकी हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा/ अमेरिका में बैठा हरप्रीत सिंह उर्फ हैप्पी व शमशेर सिंह उर्फ शमशेर आर्मेनिया ने कुंभ में हमले की साजिश रची थी. लजर मसीह कुंभ में हमले के लिए ISI के दो हैंडलर सुल्तान जट और राणा से सीधे बात करता था. रिंदा और हैप्पी ने लजर मसीह का ISI के दोनों हैंडलर से संपर्क करवाया था.6 मार्च 2025 को UP एसटीएफ ने कौशांबी के कोखराज से लजर को अरेस्ट  किया था. अब UP ATS इसकी जांच कर रहे थे.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Akhilesh Yadav ने BJP पर बोला हमला, कहा- 'महाकुंभ के आयोजन को बढ़ा चढ़ा कर पेश किया गया'
Topics mentioned in this article