होली पर ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसायटी बनी मारपीट का अखाड़ा, 5 गिरफ्तार

सुरक्षा गार्ड द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंची थाना बिसरख की पुलिस ने लोगों को शांत कराया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने सिक्योरिटी इंचार्ज, सुपरवाइजर और अन्य दो सुरक्षाकार्मियों को गिरफ्तार किया.
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की कई सोसाइटीज होली के मौक पर मारपीट का अखाड़ा बन गई और लोगों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिनका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. मारपीट से जुड़े एक मामले में थाना बिसरख पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार अमरपाली लेजर पार्क सोसाइटी में होली पर डीजे बजाने जाने को लेकर विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि दो पक्ष आपस में भिड़ गए. मौके पर मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने मामले को शांत करने के बजाये लाठी चलाना शुरू कर दी.

सुरक्षा गार्ड द्वारा की जा रही मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. घटना का संज्ञान लेते हुए मौके पर पहुंची थाना बिसरख की पुलिस ने लोगों को शांत कराया और पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी इंचार्ज, सुपरवाइजर और अन्य दो सुरक्षाकार्मियों को मारपीट करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. पुलिस इस मामले में अन्य विधि कार्रवाई कर रही है. 

दो और सोसायटी में हुई मारपीट

इसके अलावा होली पर दो अन्य सोसायटी में भी मारपीट हुई है. जिनका वीडियो वायरल हुआ है. एसकेए आर्च सोसायटी में मारपीट करते हुए आधा दर्जन लोगों का वीडियो वायरल हुआ है. मारपीट और विवाद का क्या कारण था. यह पता नहीं चल पाया. एक अन्य घटना में गौर सिटी के 7 एवन्यू की है. जहां पर होली खेलते समय एक व्यक्ति के साथ लोग मारपीट करते हुए नजर आए. इसका भी वीडियो वायरल हुआ है. पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियो की जांच करके आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement

ये भी पढ़ें- उत्तराखंड में मौसम ने फिर ली करवट, बारिश और बर्फबारी ने बढ़ाई ठंड

Featured Video Of The Day
America में पाकिस्तानियों की No Entry? | Pakistan | NDTV India | Donald Trump | Visa Ban