दहेज, अफेयर और रील्स... बहू कैसे चढ़ी हिंसा की भेंट, निक्की भाटी की मौत की पूरी इनसाइड स्टोरी

निक्की की मौत की गुत्थी सुलझने (Nikki Bhati Death Mystry) का नाम नहीं ले रही है. पड़ोसियों ने ये दावा किया कि रील्स और पार्लर को लेकर विपिन और निक्की में विवाद होता था. लेकिन उन्होंने इस बात को खारिज कर दिया कि विपिन ने निक्की की हत्या की है. 

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
निक्की भाटी हत्याकांड की मिस्ट्री.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • निक्की भाटी की मौत ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में दहेज विवाद और पारिवारिक तनाव के बीच आग लगने से हुई थी.
  • निक्की के पिता ने अपनी बेटियों की शादी में दहेज दिया था लेकिन ससुराल वाले लगातार पैसों की मांग करते थे.
  • निक्की का पति विपिन भाटी उसकी ब्यूटी पार्लर और सोशल मीडिया रील्स बनाने का विरोध करता था.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
सिरसा:

दहेज की मांग, पारिवारिक तनाव, सोशल मीडिया रील्स पर विवाद और एक कथित अफेयर के ईर्द-गिर्द उलझकर निक्की भाटी की मौत का सस्पेंस (Nikki Bhati Death Mystry) रोज ब रोज गहराताजा रहा है. 21 अगस्त को ग्रेटर नोएडा के सिरसा गांव में सतवीर भाटी की बहू निक्की भाटी की उनके ससुराल में जलने से मौत हो गई थी. जिसके बाद आग की लपटों में घिरी निक्की का दिल दहला देने वाल विडीयो सोशल मिडिया पर वायरल हुआ था. तभी से यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है. आखिर क्या है निक्की भाटी केस की पूरी इनसाइड स्टोरी शुरु से जानिए.

ये भी पढ़ें- इंजीनियरिंग कर बनी सॉफ्टवेयर इंजीनियर, फिर दहेज देकर हुई शादी मगर देनी पड़ी जान... जानिए शिल्पा की कहानी

निक्की के परिजनों के मुताबिक विपिन, उसकी सास दयावती, और ससुर सतवीर उनकी बेटी को तंग किया करते थे. पर निक्की इस तनाव को चुपचाप सहती रहती थी, लेकिन ये तनाव सिर्फ दहेज की डिमांड तक ही सीमित नहीं रहा, और साल 2024 में इस मामले में एक और तूफान तब आया जब निक्की को पता चला कि उसके पति विपिन का किसी और लड़की के साथ अफेयर चल है।. बताया जा रहा है कि निक्की ने विपिन को जारचा गांव में उस लड़की के साथ रंगे हाथों पकड़ा भी था. मीडिया रिपोर्टेस में ये भी जानकारी सामने आ रही है कि बाद में उसी लड़की ने विपिन पर मारपीट और शोषण का केस भी दर्ज कराया था. इसको लेकर निक्की के मायका पक्ष का कहना है कि इस घटना ने निक्की और विपिन के रिश्ते को और बिगाड़ दिया. लिहाजा घर में झगड़े और मारपीट रोजमर्रा की कहानी हो गई, और इसका अंत 21 अगस्त 2025 की उस दुखद घटना से हुआ जिसने सबको हिलाकर रख दिया है.

दहेज की आग में जल गई बेबस निक्की

इस घटना की चश्मदीद खुद निक्की की बहन कंचन भी रही, कंचन भी उसी घर में रहती थी, उसने देखा कि निक्की आग की लपटों में घिरी हुई है. कंचन ने तुरंत वीडियो बनाना शुरू किया. इस वीडियो में निक्की जल रही है और कंचन चिल्ला रही है. बाद में यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. आनन- फानन में निक्की को फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, फिर दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल रेफर किया गया. लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. और फिर शुरु हुआ दोनो परिवारों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर. 

Advertisement

निक्की के पिता भिखारी सिंह और बहन कंचन का आरोप है कि विपिन भाटी, उसकी मां दयावती, पिता सतवीर, और भाई रोहित ने मिलकर निक्की को दहेज के लिए जला दिया. निक्की के चार-पांच साल के बेटे का बयान भी कंचन के आरोपों को और मजबूत करता है. निक्की के परिवार का ये भी आरोप है कि कि ससुराल वालों ने मिलकर निक्की को पहले पीटा, फिर गले पर हमला किया, और अंत में ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया. जबकि निक्की का पति विपिन हत्या के आरोपों से इनकार करते हुए कह रहा है कि निक्की ने खुद को आग लगाई.

ससुरालवालों पर आग लगाकर भागने का आरोप

कंचन ने यह भी दावा किया कि उसने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन ससुराल वाले भाग गए. इस पर विपिन के चचेरे भाई देवेंद्र ने कहा कि ससुराल वाले भागे नही थे. वे निक्की को अस्पताल ले गए थे. कंचन के इस दावे को विपिन के परिवार ने सिरे से खारिज कर दिया, क्योंकि निक्की के अंतिम संस्कार के वीडियो में निक्की के ससुर सतवीर भी मौजूद हैं.

Advertisement

लेकिन इस आरोप- प्रत्यारोप के बीच ही निक्की की भाभी मीनाक्षी ने चौंकाने वाला दावा किया है, मीनाक्षी का कहना है कि उन्हें नहीं लगता कि विपिन ने निक्की की हत्या की है. मीनाक्षी ने यह भी आरोप लगाया कि निक्की और कंचन उसे तंग करती थीं. वह खुद अपने ससुराल में दहेज और मारपीट की शिकार रही हैं, निक्की और कंचन की हरकतों ने परिवार में तनाव बढ़ाया.

निक्की के पड़ोसी तो कुछ और ही कह रहे

दूसरी तरफ विपिन के पड़ोसियों ने ये दावा किया कि रील्स और पार्लर को लेकर विपिन और निक्की में विवाद होता था. पड़ोसी इस बात को खारिज करते हैं कि विपिन ने निक्की की हत्या की है. 

Advertisement

फिलहाल निक्की भाटी केस में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं. निक्की का परिवार इसे दहेज के लिए सुनियोजित हत्या मानता है, जिसमें विपिन का अफेयर और पारिवारिक हिंसा शामिल है. दूसरी ओर, विपिन का परिवार इसे आत्मदाह बताकर कंचन की भूमिका और निक्की की सोशल मीडिया गतिविधियों को जिम्मेदार ठहरा रहा है. पुलिस सीसीटीवी, फॉरेंसिक सबूत, और गवाहों के बयानों के आधार पर जांच कर रही है, लेकिन सच अभी तक साफ नहीं हुआ है.

Featured Video Of The Day
Bihar Elections 2025: BJP की पहली लिस्ट में दिग्गजों पर कैसे भारी पड़ गए नए चेहरे? | Syed Suhail