ग्रेटर नोएडा में बेटे संग कूदने वाली महिला एक दिन पहले जालंधर क्यों गई थी? दर्दनाक इनसाइड स्टोरी

ग्रेटर नोएडा में महिला ने 11 साल के बेटे के साथ 13वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. अब इस  मामले में नया अपडेट आया है. फैमिली हादसे से एक दिन पहले जालंधर गई थी. नरेंद्र ठाकुर की रिपोर्ट

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ग्रेटर नोएडा की सोसाइटी में एक महिला ने मानसिक बीमारी से पीड़ित बेटे संग 13वीं मंजिल से कूदकर जान दी थी
  • मृतका साक्षी चावला और उसका परिवार बेटे की मानसिक बीमारी के इलाज के लिए जालंधर तक गए थे
  • हादसे से एक दिन पहले बेटे के इलाज के लिए करीब 800 किलोमीटर का सफर तय कर घर लौटा था परिवार
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
ग्रेटर नोएडा:

ग्रेटर नोएडा में दो दिन पहले ऐस सोसाइटी में हुए दर्दनाक हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया. यहां एक महिला ने 11 साल के बेटे के साथ 13वीं मंजिल से कूदकर अपनी जान दे दी. बेटा मानसिक रूप से बीमार था. बताया जा रहा है कि इसी वजह से डिप्रेशन में आकर मां साक्षी चावला ने शनिवार सुबह जीवन लीला समाप्त कर ली. अब इस  मामले में नया अपडेट आया है. इसमें कहा जा रहा है कि जान देने से एक  दिन पहले साक्षी और पति दर्पण और बेटे दक्ष के साथ इलाज के लिए जालंधर भी गए थे.

एक दिन पहले क्या हुआ था?
मृतक महिला साक्षी का बेटा दक्ष काफी समय से मानसिक बीमारी से पीड़ित था. इस वजह से परिवार ने उसका इलाज कई जगह कराया, लेकिन कोई विशेष सुधार नहीं हो पाया. घटना से एक दिन पहले दर्पण चावला, पत्नी साक्षी के साथ बेटे को इलाज के लिए जालंधर ले गया था. वह खुद गाड़ी लेकर करीब 800 किलोमीटर का सफर तय कर देर रात घर लौटा था. थके हुए परिवार ने सोसाइटी स्थित फ्लैट में आराम किया.

पड़ोसी से क्या हुई थी बात?
शनिवार सुबह करीब 9 बजे, दर्पण ने  साक्षी से कहा कि बेटे को उसकी दवा दे दी जाए. उसी समय घर की मेड छुट्टी पर थी. ऐसे में साक्षी ने पास के फ्लैट में रहने वाले पड़ोसी से मदद करने की बात कही. लेकिन इससे पहले कि कोई समझ पाता, साक्षी और उसका बेटा दक्ष 13वीं मंजिल से कूद गए. दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. इस घटना के बाद ऐस सोसाइटी में गहरा शोक छा गया. लोगों का कहना है कि परिवार बहुत ही मिलनसार और खुशमिजाज था. लेकिन बेटे की मानसिक बीमारी ने मां को इतना तोड़ दिया कि उसने भी बेटे के साथ यह कदम उठा लिया.

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, पुलिस को एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें लिखा था कि हमारी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है और अपने पति के लिए साक्षी ने 'SO SORRY' लिखा था. साथ ही आगे लिखा है कि हम दोनों आपको और टेंशन नहीं देना चाहते हैं. इसलिए हम ये दुनिया छोड़कर जा रहे हैं. हमारी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है. इसकी लिए सिर्फ हम जिम्मेदार हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Election 2025: मिथिलांचल में Chhat और चुनाव का संगम, Maithili Thakur ने जनता से मांगा आशीर्वाद