गोरखपुर: पैसे को लेकर विवाद में ज्‍वैलर ने बच्‍चों पर फेंक दिया एसिड, चार घायल

गोरखपुर के चिलुआताल थाना के मजनूं चौकी इलाके में गोविंद वर्मा की बांके बिहारी नाम से ज्‍वैलरी की दुकान है. गोविंद वर्मा ने पैसे के विवाद में बच्‍चों पर एसिड फेंक दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पुलिस ने घायल बच्‍चों को अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है. (प्रतीकात्‍मक फोटो)
गोरखपुर:

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में एक शख्‍स ने कुछ बच्‍चों को निशाना बनाया और उन पर एसिड फेंक दिया. एसिड अटैक से बच्‍चे चीखने-चिल्‍लाने लगे. हालांकि आरोपी की इन बच्‍चों से कोई दुश्‍मनी नहीं थी. हालांकि बच्‍चों का गुनाह इतना था कि यह उस शख्‍स के साथ थे, जिसके साथ आरोपी शख्‍स का पैसों के लेनदेन को लेकर विवाद था. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को उपचार के लिए अस्‍पताल भिजवाया गया और आरोपी को हिरासत में लिया गया है.  

यह मामला गोरखपुर के चिलुआताल थाना के मजनूं चौकी इलाके का है. यहां पर सिहोरवा बाजार में गोविंद वर्मा की बांके बिहारी नाम से ज्‍वैलरी की दुकान है. गोविंद वर्मा का शाम 5 बजे उनके गांव के ही इंद्रेश मौर्य से पैसे के लेनदेन को लेकर शुक्रवार की शाम करीब 5 बजे विवाद हो गया.  

गुस्‍से में बच्‍चों पर फेंका एसिड 

बच्चों का विवाद आपस में इतना बढ़ गया कि आक्रोश में आकर गोविंद वर्मा ने बच्चों पर एसिड फेंक कर घायल कर दिया. इनमें इंद्रेश कुमार के 11 साल के विशाल मौर्य और 7 साल के आदर्श मौर्य पर एसिड फेंक दिया. साथ ही दो अन्‍य बच्‍चे भी एसिड की चपेट में आकर के बुरी तरह से घायल हो गए हैं. इन दोनों बच्‍चों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है. 

बच्‍चों को अस्‍पताल में कराया भर्ती

सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस बच्चों को इलाज के लिए सीएचसी जंगल कौड़िया ले गई, जहां से डॉक्टरों ने बच्चों को इलाज के बाद बीआरडी मेडिकल भेज दिया, जहां पर बच्चों का इलाज किया जा रहा है.  

मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी गोविंद वर्मा को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है.

(अबरार अहमद की रिपोर्ट)

Featured Video Of The Day
BMC Polls 2026 Update: वोट डालने पहुंचे Akshay Kumar, RSS Chief Mohan Bhagwat | BMC Elections 2026