UP : प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी, लड़की ने युवक का काट दिया प्राइवेट पार्ट

प्रेमिका फोन करके प्रेमी युवक को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाई थी. इसी दौरान प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचा कर घायल कर दिया.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
AI की तस्वीर
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • प्रेमिका ने प्रेमी को घर बुलाकर ब्लेड से प्राइवेट पार्ट को घायल किया
  • घटना में प्रेमी गंभीर रूप से लहूलुहान हुआ और अस्पताल में भर्ती कराया गया
  • अस्पताल प्रशासन ने मामले की सूचना खलीलाबाद पुलिस को दी
  • प्रेमी युवक और युवती के बीच पिछले दो साल से प्रेम संबंध थे
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।
संत कबीर नगर:

उत्तर प्रदेश के संत कबीर नगर के मेंहदावल क्षेत्र की रहने वाली प्रेमिका ने अपने प्रेमी को घर बुलाकर ब्लेड से उसका प्राइवेट पार्ट को घायल कर दिया, जिससे प्रेमी लहूलुहान हो गया. घटना की जानकारी होने पर मंगलवार को प्रेमी के परिजन 108 नंबर एबुलेंस से जिला अस्पताल ले आए. अस्पताल प्रशासन ने कोतवाली खलीलाबाद पुलिस को मामले की सूचना दी. हालांकि, इमरजेंसी वार्ड में उपचार करने के बाद डॉक्टर ने युवक को छुट्टी दे दी.

कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के रहने वाले 20 वर्षीय प्रेमी युवक का मेंहदावल क्षेत्र के एक गांव की सजातीय हम उम्र की युवती से पिछले दो साल से प्रेम प्रंसग चल रहा है. युवक और युवती फोन पर बातचीत करते है.

प्रेमी युवक तीन भाईयों में सबसे छोटा है. पिता और दोनों भाई बाहर रोजगार और नौकरी के सिलसिले में गए है. मंगलवार को प्रेमिका फोन करके प्रेमी युवक को मिलने के लिए अपने घर पर बुलाई थी. इसी दौरान प्रेमिका ने प्रेमी के प्राइवेट पार्ट पर चोट पहुंचा कर घायल कर दिया.

दो साल से दोनों के बीच प्रेम संबंध होने की जानकारी उनके परिजनों को भी है. उनके परिजन शादी को लेकर भी सहमत हो गए हैं. घटना को लेकर अभी तक पुलिस में कोई शिकायत नहीं की गई है. एएसपी ने बताया कि कोतवाली थाना क्षेत्र की घटना संज्ञान में है. मामले में अभी परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नहीं प्राप्त हुई है. तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Featured Video Of The Day
Kanwar Yatra पर सियासत गर्म, नियम न मानने वाले पर जुर्माना, CM Yogi ने दिए सख्त निर्देश | 2 दूनी 4