लाइब्रेरी में पढ़ाई कर रही लड़की से की गई मारपीट, VIDEO वायरल होने पर आरोपी लड़का गिरफ्तार

छात्रा पूजा रोजाना लाइब्रेरी में पढ़ने जाती थी. एक दिन उसके गांव का ही दबंग छात्र दुष्यंत राजपूत वहां पहुंचा और पूजा से मारपीट शुरू कर दी.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
लाइब्रेरी में लड़की को पीटने की ये घटना यूपी के महोबा जिले की है.
महोबा:

लाइब्रेरी में लाल रंग के सलवार कुर्ते में लड़की पढ़ाई कर रही थी. तभी अचानक से एक लड़का अपने दोस्तों संग वहां पहुंचा. पहले वो लड़की का मोबाइल फोन छीनता है. फिर उसके बाल खींचता है. लड़की को दो चार थप्पड़ मारता है. फिर उसे नीचे फर्श पर पटकता है. हाथ और लात से उस पर हमले करता है. इस दौरान लाइब्रेरी में मौजूद बाक़ी लोग बस तमाशा देखते रहते है. कोई भी लड़की को बचाने के लिए आगे नहीं आता. लड़की को पीटने के बाद लड़का बड़े आराम से लाइब्रेरी से बाहर आ जाता है. ये सब कुछ देखते ही देखते हो गया. 

लाइब्रेरी में लड़की को पीटने की ये घटना यूपी के महोबा जिले की है. यहां के पनवाड़ी इलाके में राठ रोड पर एक लाइब्रेरी है. उसी लाइब्रेरी में ये मारपीट की घटना हुई थी. लड़की खामोश रही और उसने कहीं भी किसी से कोई शिकायत नहीं की. लेकिन मारपीट वाला सीसीटीवी का वीडियो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. सब इसे देखकर हैरान रह गए. 

लड़की को दी जान से मारने की धमकी

घटना के बारे में बताया गया कि छात्रा पूजा रोजाना लाइब्रेरी में पढ़ने जाती थी. एक दिन उसके गांव का ही दबंग छात्र दुष्यंत राजपूत वहां पहुंचा. उसने लड़की की पिटाई की. आरोपी ने मारपीट के दौरान जान से मारने की धमकी दी और कहा कि अगर किसी को बताया तो पूरे परिवार को खत्म कर देगा. इतना ही नहीं, जब पूजा शिकायत के लिए थाने जा रही थी, तब रास्ते में आरोपी ने उसे फिर रोक लिया और मोबाइल छीनकर फरार हो गया. इस घटना से इलाके के लोग ग़ुस्से में है. 

वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस पर भी सवाल उठने लगे हैं. आखिर ऐसी घटनाओं को कैसे रोका जाए?  पुलिस ने मामला दर्ज कर किया है. इस मामले को लेकर पनवाड़ी थाना प्रभारी गुलाब त्रिपाठी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी छात्र को गिरफ्तार कर मारपीट और धमकी का मामला दर्ज किया है.

Featured Video Of The Day
JDU Candidate List 2025: जदयू की पहली लिस्ट में 3 दिग्गजों का कटा टिकट, 27 सीटों पर नए प्रत्याशी
Topics mentioned in this article