Ghaziabad News: रोटी पर थूकता है... गाजियाबाद में करीम होटल के इस कारीगर की करतूत तो देखिए

UP News Update: दिल्ली के रहने वाले राहुल पचौरी ने होटल मालिक शाहरुख और कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. होटल मालिक शाहरुख को तो हिरासत में लिया जा चुका है वहीं कारीगर की तलाश की जा रही है. पढ़ें पिंटू तोमर की रिपोर्ट.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
एक बार फिर रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल.
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गाजियाबाद के करीम होटल में रोटी पर थूकने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है.
  • सामने आए वीडियो में एक होटल पर खाना बना रहा कारीगर रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है.
  • दिल्ली के राहुल पचौरी ने होटल मालिक शाहरुख और कारीगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
गाजियाबाद:

देश के कई हिस्सों से अब तक रोटी पर थूकने के कई मामले सामने आ चुके हैं. पिछले दिनों इन मामलों पर काफी विवाद भी हुआ था. अब एक बार फिर ऐसा ही मामला सामने आया है. ताजा मामला गाजियाबाद का है. यहां पर रोटी पर थूकने का वीडियो सामने (Spitting On Roti) आते ही बवाल मच गया. कारीगर के अलग-अलग कपड़े पहने 2 वीडियो सामने आए हैं. वह रोटी पर थूकता नजर आ रहा है.

ये भी पढ़ें- थूक लगाकर बनाता था रोटी, वीडियो वायरल होने के बाद मेरठ पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

दिल्ली के रहने वाले राहुल पचौरी ने होटल मालिक शाहरुख और कारीगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. होटल मालिक शाहरुख को तो हिरासत में लिया जा चुका है वहीं कारीगर की तलाश की जा रही है.

गाजियाबाद के होटल में रोटी पर थूका

मामला थाना अंकुर विहार के विजय विहार के करीम होटल का है. इस मामले में पुलिस ने होटल मालिक शाहरुख को हिरासत में ले लिया है. इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है. 

पहले भी रोटी पर थूकने का वीडियो हुआ था वायरल

गाजियाबाद में इस तरह का ये कोई पहला मामला नहीं है. पहले भी तीन और मामले सामने आ चुके हैं.मार्च महीने में भी एक वीडियो सामने आया था, जिसमे एक कारीगर तंदूर में रोटी बनाते समय थूकते हुए देखा गया था. रोटी में थूकने का यह मामला भगवती जागरण के दौरान का था. अब तक गाजियाबाद से इस तरह के चार मामले सामने आ चुके हैं. पहले तीन मामलों में पुलिस ने तीनों ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था. इससे पहले उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर और मेरठ से भी इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar: 6 नहीं... Asaduddin Owaisi की डिमांड पर RJD का जवाब | Bihar Politics | Tejashwi Yadav | NDTV