गाजियाबाद के करीम होटल में रोटी पर थूकने का वीडियो सामने आने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. सामने आए वीडियो में एक होटल पर खाना बना रहा कारीगर रोटी पर थूकता हुआ दिखाई दे रहा है. दिल्ली के राहुल पचौरी ने होटल मालिक शाहरुख और कारीगर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है.