- गाजियाबाद में बहू ने अपनी सास के साथ बेरहमी से मारपीट की है
- सीसीटीवी फुटेज में बहू को अपनी सास को पीटते हुए दिखाया गया है
- मकान मालिक सतपाल सिंह, रिटायर्ड शिक्षक, पत्नी सुदेशना के साथ रहते हैं
- पति-पत्नी का आरोप है कि बहू गहने और मकान पर कब्जे को लेकर विवाद करती है
उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक बहू ने अपनी सास के साथ बेरहमी से मारपीट की. घटना का सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दिख रहा है कि बहू अपनी सास को बाल पकड़कर जमीन पर गिरा देती है और फिर उन्हें बेरहमी से पीटती है. हालांकि, अब पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है.
सीसीटीवी वीडियो 1 जुलाई का है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरीके से दो औरतें एक महिला को पीट रही है. दोनों इतनी बेरहम है कि महिला के बाल पकड़ के नीचे गिरकर उसे लात घुसे से पीट रही है. यह सीसीटीवी वीडियो 1 मिनट 28 सेकंड का है.
मकान के मालिक सतपाल सिंह है जो सेंट्रल स्कूल दिल्ली से रिटायर्ड टीचर है. अपनी पत्नी सुदेशना के साथ इस घर में रहते हैं. इन दोनों की तीन बेटियां और एक बेटे हैं. तीनों बेटियों की शादी हो गई है. बेटे का नाम अंतरिक्ष है जो गुरुग्राम में सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. अंतरिक्ष की शादी आकांक्षा के साथ 24 दिसंबर 2022 को शादी हुई थी.
पति-पत्नी का कहना है कि उनकी बहु आकांक्षा मकान पर कब्जे और गहने को लेकर उनसे विवाद करती है और 1 जुलाई को तो उसने हद ही कर दी. पति पत्नी का संगीन आरोप गाजियाबाद पुलिस पर भी है. पति-पत्नी के मुताबिक दोनों ने इस मारपीट की शिकायत पुलिस ने की. लेकिन पुलिस ने क्स नहीं दर्ज किया. पीड़ित पति-पत्नी का कहना है कि उनकी बहू का पिता दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर है, जिसके चलते उनकी सुनवाई कहीं नहीं हो रही है.