गाजियाबाद : बुजुर्ग की पिटाई मामले में और 2 लोग गिरफ्तार, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था वीडियो

गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई करने और कथित तौर पर जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
पुलिस ने दो और लोगों को गिरफ्तार किया है. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गाजियाबाद:

गाजियाबाद (Ghaziabad) में एक बुजुर्ग व्यक्ति की पिटाई करने और कथित तौर पर जबरन उनकी दाढ़ी काटने के आरोप में पुलिस ने और दो लोगों को गिरफ्तार किया है. पीड़ित का दावा है कि उनकी पिटाई करने वालों ने उनसे 'जय श्री राम' का नारा लगाने को कहा था. पुलिस (Police) ने इस मामले में साम्प्रदायिक पहलू होने से इंकार किया है. एसपी देहात डॉ इरज राजा ने इस मामले में कहा कि सोशल मीडिया पर बुजुर्ग के साथ मारपीट व अभद्रता के वायरल वीडियो के संबंध में जांच करने पर पाया कि पीड़ित अब्दुल समद 5 जून को बुलंदशहर से बेहटा, लोनी बॉर्डर आया था, जहां से एक अन्य व्यक्ति के साथ मुख्य आरोपी परवेश गुज्जर के घर लोनी स्थित बंथला गया था.

परवेश के घर पर कुछ समय में अन्य लड़के कल्लू, पोली, आरिफ, आदिल व मुशाहिद आदि आ गए और परवेश के साथ मिलकर अब्दुल समद के साथ मारपीट शुरु कर दी. उनके अनुसार समद ताबीज बनाने का काम करता है. उसके दिए ताबीज से उनके परिवार पर उल्टा असर हुआ. इस वजह से उन्होंने ये कृत्य किया है.

गाजियाबाद मामले में राहुल गांधी का ट्वीट, CM योगी बोले- पुलिस ने सच्चाई बताई फिर भी आप...

एसपी ने कहा कि अब्दुल समद, प्रवेश, आदिल, कल्लू आदि लड़के एक दूसरे से पूर्व से ही परिचित थे क्योंकि अब्दुल समद द्वारा गांव में कई लोग को ताबीज दिए गए थे. प्रकरण में पंजीकृत अभियोग में समुचित धाराओं की वृद्धि करते हुए पूर्व में ही मुख्य अभियुक्त परवेश गुज्जर की गिरफ्तारी की जा चुकी है. आज 14 जून को अन्य दो अभियुक्तों कल्लू व आदिल की गिरफ्तारी की गई है. अन्य अभियुक्तों की भी शीघ्र गिरफ्तारी कर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी.

Advertisement

VIDEO: कर्फ्यू के उल्लंघन की मिली थी सूचना, मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मी को पीटा

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली में सियासी रार...BJP और AAP के बीच Poster War | NDTV India