बाबा विश्वनाथ के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालुओं को अब धूप और गर्मी से मिलेगी राहत, आंगन में लगा जर्मन हैंगर

वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को अब धूप और गर्मी से राहत मिलेगा. बाबा के आंगन में जर्मन हैंगर से छांव की व्यवस्था की गई है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
काशी विश्वनाथ मंदिर के आंगन में लगा जर्मन हैंगर.

भगवान शिव के 12 ज्योर्तिलिंगों में एक काशी विश्वनाथ धाम में दर्शन-पूजन को हर रोज भक्तों की कतार लगी रहती है. यहां रोज देश-विदेश से श्रद्धालु पहुंचते हैं. भक्तों की भारी भीड़ के कारण श्रद्धालुओं को काफी देर तक कतार में भी खड़े होना होता है. भक्तों की यह कतार बाबा के आंगन में लगती है, जो ऊपर से खुला है. ऐसे में गर्मी के दिनों में यहां कतार में खड़े होना भक्तों के लिए भारी परेशानी वाला काम था. क्योंकि तेज धूप और गर्मी से भक्तों को खासा परेशानी का सामना करना पड़ता था. लेकिन अब यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को धूप और गर्मी से राहत मिलेगी. 

दरअसल वाराणसी में श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में बाबा के दर्शन के लिए आ रहे श्रद्धालुओं को अब धूप और गर्मी से राहत मिलेगा. बाबा के आंगन में जर्मन हैंगर से छांव की व्यवस्था की गई है. इस व्यवस्था से गर्मी में धूप से और बरसात में पानी से भक्तों को राहत मिलेगी.

बाबा के आंगन में जर्मन हैंगर से छांव की व्यवस्था

महादेव के भक्तों को बाबा के दरबार में पहुंचने में कोई परेशानी न हो इसके लिए मंदिर न्यास की टीम हर संभव प्रयास कर रही है. चिलचिलाती धूप और तापमान से जलती जमीन से श्रद्धालुओं को बचाने के लिए श्रीकाशी विश्वनाथ धाम के आंगन में जर्मन हैंगर से छांव की व्यवस्था करा दी गई है. श्री काशी विश्वनाथ धाम में पधारे प्रत्येक श्रद्धालु का स्वागत करते हुए, मंदिर न्यास की टीम उनकी सहूलियत का पूरा ध्यान रखती है. 

बारिश में भी भक्तों का भींगने से होगा बचाव

काशी विश्वनाथ धाम के एसडीएम शंभूशरण सिंह ने कहा कि तेज धूप के कारण श्रद्धालुओं को दर्शन में कोई असुविधा न हो, इसके लिए मंदिर प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए हैं. जर्मन हैंगर की व्यवस्था से बाबा की भक्ति में डूबे भक्तों को बरसात में भी बारिश से भींगने से बचाव होगा. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Shashi Tharoor On PM Modi: Congress ने PM Modi की तारीफ क्यों की? वैक्सीन मैत्री पर थरूर का बयान