कोर्ट में 'फर्जी' खेल का पर्दाफाश... जौनपुर में हत्या और डकैती के आरोपियों को जमानत दिलाने वाला गिरोह धराया

जौनपुर में अदालतों और पुलिस को गुमराह कर हत्या, डकैती और लूट जैसे संगीन मामलों के आरोपियों को जमानत दिलाने वाले फर्जी जमानतदारों के गिरोह का खुलासा हुआ है

विज्ञापन
Read Time: 1 min

उत्तर प्रदेश के जौनपुर से एक बड़ी और चौंकाने वाली खबर सामने आई है. अदालतों और पुलिस को गुमराह कर हत्या, डकैती और लूट जैसे संगीन मामलों के आरोपियों को जमानत दिलाने वाले फर्जी जमानतदारों के गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है. पुलिस ने बड़े अभियान के तहत सात पेशेवर जमानतदारों को गिरफ्तार किया है, जिससे पूरे जिले में हड़कंप मच गया है.

जमानत जो कानून में एक अधिकार है. लेकिन जौनपुर में एक गिरोह ने इसे धंधा बना दिया गया था. पुलिस की जांच में सामने आया कि ये शातिर लोग हत्या, डकैती और लूट जैसे गंभीर मामलों के आरोपियों के लिए पेशेवर जमानतदार बनते थे. यह पूरा नेटवर्क संगठित तरीके से काम कर रहा था और सीधे तौर पर न्यायिक प्रक्रिया को चुनौती दे रहा था.

एसपी सिटी ने दावा किया कि गिरफ्तार अभियुक्त फर्जी पहचान पत्र और दस्तावेजों के आधार पर गंभीर आपराधिक मामलों में जमानतदार बनते थे. यह एक संगठित गिरोह है, जो न्यायिक प्रक्रिया को प्रभावित कर रहा था.

Featured Video Of The Day
Christmas Celebrations: क्रिसमस पर कौन बिगाड़ रहा माहौल? | NDTV India | Top News | UP News
Topics mentioned in this article