IPO और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर नोएडा के इंजीनियर से 97 लाख रुपए की ठगी

शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर 97 लाख की ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार कर लिया गया है. नोएडा पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins

IPO और शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर एक इंजीनियर से 97 लाख रुपए की ठगी का मामला सामने आया है. मामला नोएडा का है. नोएडा पुलिस की साइबर पुलिस ने इस मामले में ठगी के आरोपी को दिल्ली के रोहिणी से गिरफ्तार किया है. साइबर क्राइम पुलिस ने IPO और शेयर बाजार में निवेश का झांसा देकर इंजीनियर से 97.44 लाख की ठगी करने वाले साइबर ठग को रोहिणी दिल्ली से गिरफ्तार किया गया है. शातिर साइबर ठग ने पीड़ित को व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़कर ठगी की वारदात को अंजाम दिया था. 

पुलिस ने पीड़ित के 8 लाख रुपए लौटवाए

जब पीड़ित को ठगी का पता चला तब इसकी शिकायत पुलिस से की. साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज मामले की जांच शुरू की. लोकल इंटेलिजेंस एवं गोपनीय सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए आरोपी को धर दबोचा. साइबर सेल पुलिस ने 8,04,633 रुपये वादी मुकदमा के वापस कराये जा चुके है. शेष को वापस कराये जाने की प्रक्रिया प्रचलित है.

ऑनलाइन ट्रेडिंग व स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर ठगी

पुलिस ने बताया कि आरोपी उत्सव कालरा एक शातिर किस्म का साइबर ठग है. डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने बताया कि सेक्टर 75 में रहने वाले एक इंजीनियर ने बीते साल 20  मार्च को थाना साइबर क्राइम मे शिकायत दी थी कि आरोपी ने ऑनलाइन ट्रेडिंग व स्टॉक मार्केट में निवेश के नाम पर 97 लाख 40 हजार रुपये की धोखाधड़ी की. 

थाना साइबर क्राइम पुलिस ने धारा 419, 420, भादवि व 66 आई0टी0 एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की, विवेचना के दौरान उक्त अभियोग में धारा 467, 468, 471, 120 बी भादवि व 66डी0 आई0टी0 एक्ट की वृद्धि की गयी. विवेचना के दौरान साक्ष्य संकलन से अभियुक्त उत्सव कालरा का नाम प्रकाश मे आया. 

Advertisement

आरोपी हवाला कारोबार से भी जुड़ा है

डीसीपी साइबर प्रीति यादव ने कहा कि आरोपी से पूछताछ में बताया कि अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर फर्जी खाते खुलवा कर कमीशन प्राप्त कर आगे दुबई में अन्य अपराधियों को बैंक खाते देने का भी काम करता है. उक्त अपराधी हवाला के कारोबार से भी जुड़ा होना ज्ञात हुआ है.

Advertisement

अन्य अपराधियों की तलाश जारी

जिसके संबंध मे छानबीन की जा रही है. उक्त अपराधी शातिर किस्म का साइबर अपराधी है. जिसके विरुद्ध अन्य थानों पर भी अभियोग पंजीकृत है. इस प्रकरण में 8,04,633 रुपये वादी मुकदमा के वापस कराये जा चुके है. शेष को वापस कराये जाने की प्रक्रिया प्रचलित है. घटना में शामिल अन्य अपराधियों की तलाश जारी है. कार्रवाई की जानकारी साइबर टीम की डीसीपी प्रीति यादव ने दी. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Waqf Amendment Bill: वक्फ बिल पर Lalan Singh ने गिनाए विपक्ष के पाप | Waqf Bill | NDTV India
Topics mentioned in this article